![Stock Market Crash: ये 3 कारण... शेयर बाजार में अचानक आई बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, 18% तक गिरे ये स्टॉक](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202410/671b3881ac0dc-stock-market-243632838-16x9.jpg)
Stock Market Crash: ये 3 कारण... शेयर बाजार में अचानक आई बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 700 अंक टूटा, 18% तक गिरे ये स्टॉक
AajTak
NSE पर 2,659 शेयरों में से सिर्फ 246 शेयर उछाल पर थे, बाकी 2,343 शेयर तेज गिरावट पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं 70 स्टॉक अनचेंज रहे और 18 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे. 193 शेयरों में 52 सप्ताह का निचला स्तर को छुआ.
कल के बंद के मुकाबले आ शेयर बाजार में सुस्त शुरुआत हुई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद ही निफ्टी बैंक (Nift Bank) में गिरावट तेज हो गई और देखते ही देखते निफ्टी बैंक 1100 अंक तक टूट गया था. वहीं सेंसेक्स करीब 700 अंक तक टूटकर 79,356.47 पर था, जबकि Nifty50 245 अंक गिरकर 24,154.40 पर कारोबार कर रहा था.
NSE पर 2,659 शेयरों में से सिर्फ 246 शेयर उछाल पर थे, बाकी 2,343 शेयर तेज गिरावट पर ट्रेड कर रहे थे. वहीं 70 स्टॉक अनचेंज रहे और 18 शेयर 52 सप्ताह के हाई लेवल पर कारोबार कर रहे थे. 193 शेयरों में 52 सप्ताह का निचला स्तर को छूआ. 198 शेयरों में लोअर सर्किट लगा रहा और 33 शेयर अपर सर्किट पर कारोबार कर रहे थे.
18 फीसदी टूटा ये शेयर BSE सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 11 शेयरों में मामूली तेजी रही, जिसमें से सबसे ज्यादा ITC के शेयर 3.68 प्रतिशत चढ़े थे. बाकी सभी शेयरों में 1 फीसदी से कम की तेजी रही. वहीं 19 शेयर बड़ी गिरावट पर थे, जिसमें से सबसे ज्यादा गिरावट INDUSIND Bank के शेयरों में देखने को मिली. इंडसइंड बैंक के शेयर 18 फीसदी टूटकर 1048 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे.
इन 10 शेयरों में बड़ी गिरावट
क्यों गिरा आज शेयर बाजार? शेयर बाजार में आज गिरावट की बड़ी वजह कंपनियों के खराब तिमाही नतीजे रहे हैं. कल इंडसइंड बैंक का मुनाफा 40 फीसदी गिर गया था, जिस कारण आज इसके शेयर में भारी गिरावट आई है. दूसरा बड़ा कारण इस महीने के दौरान विदेशी निवेशकों ने अभी तक भारतीय मार्केट से 1 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है, जिस कारण बिकावली हावी हुई है. तीसरी वजह, शेयर बाजार को दबाव में देखते हुए रिटेल और बड़े निवेशकों ने शेयर बेचे हैं, जिस कारण हैवीवेट शेयर महिंद्रा एंड महिंद्रा, एल एंड टी जैसे शेयर टूटे हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.