
Stock Market Crash: आज इन 5 वजह से क्रैश हुआ शेयर बाजार, अब आगे क्या होगा?
AajTak
सबसे ज्यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 7 फीसदी तक की रही. इसके बाद टाटा स्टील, टीसीएस और एसबीआई जैसे शेयरों में गिरावट हुई. वहीं बैंक निफ्टी भी 380 अंक टूटकर 52,189 रुपये पर बंद हुआ.
पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद आज शेयर बाजार में भारी गिरावट (Stock Market Crash) देखने को मिला. Sensex शुरुआती कारोबार में 900 अंक से ज्यादा टूट गया, जबकि Nifty 50 240 अंक से ज्यादा गिरा था. हालांकि बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 426 अंक टूटकर 79,924 लेवल पर क्लोज हुआ और निफ्टी 108 अंक से ज्यादा गिरकर 24,324 अंक पर बंद हुआ. Sensex के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 10 शेयरों में तेजी रही. बाकी के सभी शेयर लाल निशान पर थे.
सबसे ज्यादा गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में 7 फीसदी तक की रही. इसके बाद टाटा स्टील, टीसीएस और एसबीआई जैसे शेयरों में गिरावट हुई. वहीं बैंक निफ्टी भी 380 अंक टूटकर 52,189 रुपये पर बंद हुआ. इतनी बड़ी गिरावट के कारण सेंसेक्स का मार्केट कैप 7 लाख करोड़ के आसपास टूट गया, यानी निवेशकों की वैल्यूवेशन 7 लाख करोड़ के करीब घट गई.
इन पांच शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट एसी बनाने वाली कंपनी ब्लू स्टार के शेयर 7 फीसदी से ज्यादा टूटे, MCX के शेयर 4 प्रतिशत, बंधन बैंक 4 प्रतिशत, बीएसई के शेयर 4 फीसीद और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 6.61 प्रतिशत गिर गए. इसके अलावा, बैंकिंग सेक्टर के एसबीआई और पीएनबी जैसे शेयरों में भी गिरावट देखने को मिला.
क्यों गिरा शेयर बाजार?
आगे क्या होगा? एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि बजट तक अभी मार्केट अस्थिर बना रहेगा. जबतक केंद्र सरकार की ओर से यह स्पष्ट नहीं हो जाता कि सरकार कहां-कहां पैसे खर्च करने वाली है और अर्थव्यवस्था को लेकर कौन सा कदम उठाएगी, तबतक मार्केट में उतार चढ़ाव दिखाई देगा.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.