
Stock Market: सेंसेक्स हुआ 60 हजारी, Hero और Reliance के शेयरों में जोरदार उछाल
AajTak
बीते कारोबारी दिन गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) बढ़त के साथ बंद हुआ था. शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ ही लगभग 1,201 शेयरों में तेजी देखने को मिली, 656 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई और 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच हरे निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स (BSE Sensex) ने 186.83 अंक या 0.31% बढ़कर 59,943.67 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (NSE Nifty) 55.80 अंक या 0.31% की बढ़त के साथ 17,792.80 पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान Hero Motocorp और Reliance के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.
आधे घंटे के कारोबार में 60 हजार के पार
आधे घंटे के कारोबार के दौरान ही बाजार में तेजी और बढ़ गई. इस बीच Sensex 256.12 अंक या 0.43% उछाल के साथ 60 हजार के पार पहुंच गया. फिलहाल सेंसेक्स 60,012.96 के पार कारोबार कर रहा है. वहीं Nifty 72.55 अंक या 0.41% फीसदी की तेजी के साथ 17,809.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
गुरुवार को बढ़त के साथ हुआ था बंद
इससे पहले प्री-ओपनिंग सेशन में बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे. सुबह 09:02 बजे सेंसेक्स 449.91 अंक या 0.75% नीचे 59306.93 पर और निफ्टी 55 अंक या 0.31% नीचे 17682 पर था. बीते कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 212.88 अंकों की बढ़त के साथ 59,756.84 अंकों के लेवल पर बंद हुआ थी. वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 80.60 अंकों की बढ़त के साथ 17,736.95 अंकों पर बंद हुआ था.
हीरो मोटोकॉर्प में सबसे ज्यादा तेजी

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.