![Stock Market: साल के पहले दिन, पहला सेशन... ग्रीन दिखाकर लाल हो गया शेयर बाजार](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6774c5bba3c4d---013358190-16x9.jpg)
Stock Market: साल के पहले दिन, पहला सेशन... ग्रीन दिखाकर लाल हो गया शेयर बाजार
AajTak
Stock Market में साल 2025 के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 की शुरुआत मिली जुली रही. सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती कारोबार में बढ़त बनाई, लेकिन अगले ही पल दोनों इंडेक्स रेड जोन में कारोबार करते हुए नजर आने लगे.
साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है और New Year 2025 के पहले दिन पहले सेशन में शेयर बाजार (Share Market) की चाल बदली-बदली नजर आई है. ग्रीन जोन में ओपनिंग करने के बाद अचानक सेंसेक्स (Sensex) रेड जोन में पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 100 अंक की बढ़त लेकर 78,240 के लेवल पर ट्रेड करता दिखा, तो कुछ ही मिनटों में ये गिरकर 78,053 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. निफ्टी की चाल भी बदली-बदली नजर आई.
तेज शुरुआत के बाद फिसला सेंसेक्स साल के पहले दिन बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हरे निशान पर हुई. BSE Sensex अपने पिछले बंद 78,139.01 के लेवल से चढ़कर 78,265.07 के स्तर पर खुला और 78,272.98 तक उछला, लेकिन फिर अचानक ये तेजी गिरावट में तब्दील हो गई और सेंसेक्स करीब 80 अंक के आस-पास गिरकर 78,053.39 के स्तर तक आ गया.
निफ्टी की भी दिखी बदली-बदली चाल सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty की भी चाल नजर आई और ये भी शुरुआती तेजी के बाद अचानक रेड जोन में पहुंच गया. हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ये इंडेक्स अपने पिछले बंद 23,644.80 की तुलना में मामूली टूटकर 23,637.65 पर ओपन हुआ था, लेकिन इसके बाद इसमें तेजी आई और ये उछलकर 23,683.60 के स्तर पर पहुंच गया. इसके बाद इसमें भी गिरावट आई और ये फिसलकर 23,607.05 के लेवल पर कारोबार करता हुआ दिखाई दिया.
1771 शेयरों ने तेज शुरुआत की बुधवार को शेयर बाजार में कारोबार शुरू होते समय 1771 कंपनियों के शेयरों ने तेज शुरुआत की, जबकि 715 कंपनियों के शेयर ऐसे रहे, जो गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए. वहीं 94 शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. शुरुआती कारोबार में Apollo Hospitals, Sun Pharma, Asian Paints, Adani Enterprises, TCS के शेयरों ने जोरदार बढ़त लेकर ओपनिंग की, जबकि Bajaj Auto, Hindalco Industries, Adani Ports, JSW Steel और Eicher Motors के शेयर लाल निशान पर ओपन हुए.
ये 10 शेयर सबसे आगे बात करें स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों के बारे में तो बीएसई के लार्जकैप कैटेगरी में शामिल Asian Paints Share करीब 1 फीसदी की तेजी लेकर 2302.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा मिडकैप में शामिल SJVN Share (5.65%), GoDigit Share (5.11%), AWL Share (4.16%), Castrol India Share (4%) चढ़कर कारोबार कर रहा था.
इन शेयरों के अलावा IREDA Share (3.45%), Suzlon Share (2.54%) की तेजी लेकर ट्रेड करता नजर आ रहा था. स्मॉलकैप कैटेगरी की कंपनियों में शामिल STAR Share (11.38%), DCAL Share (8.07%) और BMW Share (6.96%) की बढ़त में कारोबार कर रहा था.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211094048.jpg)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.