![बेच रहा था चाय, फिर एक दिन हुआ ऐसा... झटके में बन गया अरबपति, Boba Tea का कमाल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202502/67adc7c78ed02---132153801-16x9.jpg)
बेच रहा था चाय, फिर एक दिन हुआ ऐसा... झटके में बन गया अरबपति, Boba Tea का कमाल
AajTak
चीन (China) में Bubble Tea के बिजनेस से जुड़े कई उद्योगपति अरबपति बन चुके हैं और इस लिस्ट में नई एंट्री 38 साल के युनान वांग की हुई है, जिनकी नेटवर्थ एक दिन में ही 1.1 अरब डॉलर के पार निकल गई.
चीन में बबल टी (Bubble Tea) का जबरदस्त क्रेज है और न केवल अपने स्वाद के लिए, बल्कि लोगों को अमीर बनाने के मामले में भी चर्चा में है. इस लिस्ट में नया नाम हांगकांग के युनान वांग (Yunan Wang) का है, जो गुमिंग होल्डिंग लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन हैं. उनकी ये कंपनी 'Good Me' ब्रांड के तहत चाय बेचती है और हाल ही कंपनी ने अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च किया, जिसे शानदार रिस्पॉन्स मिला और एक झटके में युनान अरबपतियों की लिस्ट (Billionaires List) में शामिल हो गए.
आईपीओ से जुटाए 233 मिलियन डॉलर 38 साल के युनान वांग के नेतृत्व वाली चीनी मिल्क टी कंपनी Guming Holdings Ltd ने हांगकांग में अपना आईपीओ लॉन्च किया और इसपर निवेशकों ने खूब दांव लगाया. इसके बाद जब मार्केट में इसकी लिस्टिंग हुई, तो बुधवार को इस 233 मिलियन डॉलर के आईपीओ ने फाउंडर युनान वांग की कुल संपत्ति को 1.1 अरब डॉलर के पार पहुंचा दिया, जिसके चलते उनकी अरबपतियों की लिस्ट में एंट्री हो गई. हालांकि, हांगकांग के मार्केट में कारोबार खत्म होने पर इस कंपनी का स्टॉक लिस्टिंग प्राइस से 6.4% फिसलकर 9.30 हांगकांग डॉलर पर बंद हुआ.
'गुड-मी' ब्रांड से बेचते हैं चाय Bubbel Tea कंपनी के आईपीओ के कमाल से अब युनान वांग इस बिजनेस से जुड़े नए अरबपति बन गए हैं. इससे पहले भी चीन में चाय बिजनेस से जुड़े कई उद्योगपति अमीरों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. यहां बता दें कि गुमिंग होल्डिंग्स 'गुड मी' ब्रांड से अपनी चाय बेचती है और 2023 के अंत तक चीन के टॉप-5 बबल टी ब्रांड्स में इसकी 9.1 फीसदी की बड़ी बाजार हिस्सेदारी थी. इसके बाद हाल ही में कंपनी का आईपीओ लॉन्च किया गया, जिसके जरिए युनान ने 233 मिलियन डॉलर जुटाए और उनकी नेटवर्थ (Yunan Wang Net Worth) 1.1 अरब डॉलर के पार निकल गई.
इंजीनियरिंग की डिग्री और चाय की दुकान युनान वांग 38 वर्षीय उद्योगपति हैं और अब अरबपति (Billionaire) बन चुके हैं, लेकिन उन्हें यहां तक पहुंचने में काफी मेहनत करनी पड़ी और कई असफलताओं का सामना करना पड़ा. एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले युनान के माता-पिता म्यांमार सीमा के पास एक छोटा सा रिटेल बिजनेस चलाते हैं. जबकि उन्होंने 2010 में झेजियांग साइंस एंड टेक यूनिवर्सिटी, Hangzhou से इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन करने के तुरंत बाद ही उन्होंने लगभग 15 साल पहले अपने गृहनगर दाक्सी में चाय की दुकान खोली थी.
शुरुआती दिनों में, उनकी चाय की इस दुकान को ग्राहकों को आकर्षित करने के बड़ा संघर्ष करना पड़ा, इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि शुरुआती कुछ दिन उनकी रोजना की आय 100 युआन भी नहीं हो पाती थी. हालात लगातार बदतर होते जा रहे थे और इसके चलते युनान वांग को चाय के साथ अन्य पेय पदार्थ भी बेचने पड़ रहे थे. फिर उन्होंने बबल-टी या बोबा-टी की शुरुआत की, जो तेजी से पॉपुलर हो गई. वांग ने खासतौर पर छोटे शहरों और कस्बों को लक्षित करने की रणनीति बनाकर काम शुरू किया और Bubble Tea ने उन्हें भीड़ भरे और प्रतिस्पर्धी मार्केट में अलग पहचान बनाने में मदद दी.
अकेले चीन में 10000 से ज्यादा स्टोर Yun'an Wang का बबल टी बिजनेस ऐसा चला कि कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ने लगा. 2023 के अंत तक उनकी कंपनी Guming Holdings बिक्री और स्टोर की संख्या दोनों के मामले में दूसरी सबसे बड़ी बबल टी चेन के रूप में उभरी थी. बीते कुछ सालों में इस कंपनी और इसके ब्रांड का तेजी से विस्तार हुआ और रिपोर्ट के मुताबिक, चीन भर में करीब 10,000 स्टोर खुल गए हैं. सितंबर 2024 तक इसके बबल टी ब्रांड Good Me ने चीन के 17 प्रांतों में अपनी उपस्थिति कायम की है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250211094048.jpg)
Adani Power Share: बांग्लादेश से ग्रीन सिग्नल... फिर दौड़ पड़ा अडानी का ये पावर स्टॉक, ऐसा क्या हुआ?
Adani Power Share Rise: गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर का शेयर मंगलवार को तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स Sensex-Nifty बुरी तरह टूटे हैं. एक रिपोर्ट आने के बाद अडानी का ये स्टॉक भागा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.