Stock Market: निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 791 अंक उछला, Infosys में तूफानी तेजी
AajTak
शेयर बाजार (Stock Market) की शानदार शुरुआत के बाद दोपहर को Nifty 50 इंडेक्स ने इतिहास रच दिया और यह ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. वहीं सेंसेक्स में 791 अंक की उछाल आई है.
सुबह की शानदार शुरुआत के बाद दोपहर को शेयर बाजार (Stock Market) नए मुकाम पर पहुंच गया. निफ्टी (Nifty50) ने इतिहास रचते हुए ऑल टाइम हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा था. NSE निफ्टी इंडेक्स करीब 200 अंक बढ़कर 21,848.20 ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं 30 शेयरों वाले BSE सेंसेक्स में 791 अंक की उछाल आई और यह 72,513 लेवल पर कारोबार कर रहा है. इस बीच आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के शेयरों में तूफानी तेजी देखी गई. इसके शेयर 7.55% चढ़कर 1,607 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार रहे थे.
गुरुवार को निफ्टी 21,647.20 पर बंद हुआ था, जबकि शुक्रवार को यह 21,773.55 पर खुला और दोपहर को रिकॉर्ड हाई लेवल 21,848.20 पर पहुंच गया. वहीं सेंसेक्स शुक्रवार को 72,148.07 लेवल पर खुला और 791 या 1.10 फीसदी उछाल के साथ 72,513 अंक पर पहुंच गया.
तूफानी तेजी से चढ़ा आईटी सेक्टर शेयर बाजार में शानदार बढ़ोतरी की एक वजह IT सेक्टर के शेयरों में जबदस्त ग्रोथ देखी गई. दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने करीब 42 महीने बाद सबसे बड़ी तेजी दिखाई. यह 7.55% चढ़कर 1,607 रुपये प्रति शेयर कारोबार कर रहा था. विप्रो के शेयर (Wipro Share) 4.09 फीसदी उछाल के साथ 466.55 रुपये प्रति शेयर पर थे. वहीं TCS करीब 4 फीसदी चढ़कर 3,883 रुपये प्रति शेयर और एचसीएल 2.75% ग्रोथ के साथ 1,525.70 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे. वहीं आई सेक्टर इंडेक्स 4.82 फीसदी उछाल के साथ 36,408.20 लेवल पर था.
निवेशकों की हुई लाखों करोड़ की कमाई शेयर बाजार में शानदार ग्रोथ के कारण BSE Sensex के एम-कैप में भी बढ़ोतरी हुई. निवेशकों की संपत्ति कल दर्ज किए गए 370.47 लाख करोड़ रुपये के की तुलना में आज 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 372.98 लाख करोड़ रुपये हो गई. इसका मतलब है कि निवेशकों की वेल्थ में 2.5 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई.
विदेशी निवेश ने इतने करोड़ के बेचे शेयर गौरतलब है कि बीएसई के 30 शेयरों में से 19 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि 11 शेयरों में गिरावट देखी गई. बता दें कि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने पिछले सत्र के दौरान नेट बेस पर 865 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 1,607.08 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...