Stock Market: खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार... Zomato से TATA तक बिखर गए ये 10 स्टॉक
AajTak
Stock Market Fall: शेयर बाजार की गुरुवार को खराब शुरुआत हुई और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) धड़ाम नजर आए. महज 10 मिनट के कारोबार के दौरान ही सेंसेक्स 300 अंक तक फिसल गया.
शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन लाल निशान पर हुआ. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) ओपन होने के साथ ही 300 अंक फिसल गया, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया. इस बीच बीएसई की लार्जकैप कैटेगरी में शामिल 30 में से 25 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ कारोबार करते दिखे. इनमें Tata Motors, Zomato, LT से लेकर SBI तक के शेयर खुलने के साथ ही बिखर गए.
खुलते ही धराशायी हो गया सेंसेक्स गुरुवार को शेयर बाजार में एक बार फिर गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. बीएसई का सेंसेक्स अपने पिछले बंद 78,148.49 की तुलना में मामूली बढ़त लेकर 78,206.21 के लेवल पर ओपन हुआ, लेकिन अगले ही पल ये शुरुआती तेजी गिरावट में तब्दील हो गई. 10 मिनट में ही BSE Sensex 300 टूटकर 77,848.43 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा.
निफ्टी की भी खराब शुरुआत बात अगर शेयर बाजार के निफ्टी इंडेक्स की करें, तो NSE Nifty ने अपने पिछले बंद 23,688.95 के लेवल से गिरकर 23,674.75 के स्तर पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में इसकी गिरावट बढ़ गई और खबर लिखे जाने तक ये करीब 80 अंक फिसलकर 23,600 के लेवल पर कारोबार करता नजर आया. बीते कारोबारी दिन भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स में दिनभर भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था.
इन 10 शेयरों में सबहसे तेज गिरावट अब बात करें, सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन सबसे खराब शुरुआत करने वाले शेयरों के बारे में, तो खबर लिखे जाने तक Tata Motors Share (2%), LT Share (1.90%), Zomato Share (2%), SBI Share (1.40%) फिसलकर कारोबार कर रहा था.
इसके अलावा मिडकैप कैटेगरी में शामिल शेयरों में Oil India Share (4.61%), Kalyan Jewellers Share (2.89%) और ACC Share (1.50%) की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे.
स्मॉलकैप कंपनियों में सबसे ज्यादा बिखरने वाला Marathon Share रहा, जो कि 4.83% फिसलकर कारोबार कर रहा था, इसके अलावा PGEL Share (3.86%) और KPEL Share (3.36%) गिरकर कारोबार कर रहा था.
Petrol-Diesel Prices Today: घटने लगे कच्चे तेल के दाम, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर आज क्या है अपडेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 76.12 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 73.33 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 07, जनवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.