
Stock Market: अचानक शेयर बाजार में फिर बड़ी गिरावट, सेंसेक्स हाई से 1200 अंक टूटा, इन 10 शेयरों में भूचाल
AajTak
सेंसेक्स मंगलवार की सुबह 78,981.97 पर खुला था और दिन का हाई 79,852.08 अंक था. लेकिन अब 150 अंक टूटकर 78,612 पर कारोबार कर रहा है. दिन के हाई लेवल से शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. दिन के हाई से सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूटा है, जबकि निफ्टी 300 अंक से ज्यादा गिरा है.
शुरुआती कारोबार में शानदार तेजी के बाद शेयर बाजार रिकवरी मोड में था, लेकिन अब फिर से गिरावट हावी हो चुकी है. Sensex में 150 अंकों की गिरावट आई है, जबकि निफ्टी 44 अंक टूट चुका है. वहीं दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 1100 अंक चढ़कर 79700 के ऊपर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी में 300 अंकों की तेजी आई थी. इसके अलावा, BSE मार्केट कैप में 7 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था. हालांकि अब मार्केट में बड़ी गिरावट हो चुकी है.
सेंसेक्स मंगलवार की सुबह 78,981.97 पर खुला था और दिन का हाई 79,852.08 अंक था. लेकिन अब 150 अंक टूटकर 78,612 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 44 अंक टूटकर 24012 पर था. बैंक निफ्टी 270 अंक टूट चुका है. ऐसे में देखा जाए तो अपने दिन के हाई लेवल से शेयर बाजार में भारी गिरावट आई है. दिन के हाई से सेंसेक्स 1200 अंक से ज्यादा टूटा है, जबकि निफ्टी 300 अंक से ज्यादा गिरा है.
1,511 शेयरों में गिरावट BSE टॉप 30 शेयरों में से 12 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 18 शेयर ग्रीन जोन पर कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी जेएसडब्लू स्टील के शेयरों में 3 प्रतिशत की आई है. NSE के 2,767 स्टॉक्स में से 1,165 शेयरों में उछाल है और 1,511 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं. 70 शेयर 52 सप्ताह का हाई लेवल और 36 शेयर 52 सप्ताह के निचले स्तर पर हैं.
ये 10 शेयरों में गिरावट हावी मैरिको के शेयर बांग्लादेश संकट के कारण 5.57 प्रतिशत टूटकर 634 रुपये पर था. अडानी ग्रीन सॉल्यूशन के शेयर 3.24 प्रतिशत टूटकर 1,121 रुपये पर है. Power Fin Cop के शेयर 3.30 प्रतिशत टूटकर 481 रुपये पर था. इसके अलावा, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस में 4 फीसदी, इंडियन बैंक 3 प्रतिशत, बीएसई में 2.65 प्रतिशत, कोचिन शिपयार्ड में 5 प्रतिशत, मैंगलोर रिफाइनरी 3 प्रतिशत, जेएमबी ऑटो में 2.89 प्रतिशत और एनएलसी इंडिया में 2.94 प्रतिशत की कमी आई है.
इन सेक्टर्स में बिकावली FMCG, रियल्टी, आईटी, मेटल और मीडिया को छोड़कर हेल्थकेयर, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में गिरावट हावी हुई है. फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में 1.28 प्रतिशत तक की कमी आई है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.