
Stock Market: अगले सप्ताह मार्केट की चाल तय करेंगे ये 5 फैक्टर्स, इस आंकड़े पर रहेगी नजर
AajTak
Stock Market: शेयर मार्केट सोमवार की सुबह सबसे पहले शनिवार को आए कंपनियों के तिमाही के रिजल्ट पर रिएक्ट करेगा. रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में बदलाव दिख सकता है. इसके अलावा सप्ताह भर में आने वाले आंकड़ों पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
शेयर मार्केट (Share Market) उतार-चढ़ाव भरे सप्ताह में बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा है. टेक्नोलॉजी, मेटल, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर सेक्टर के स्टॉक्स हरे रंग में नजर आए. हालांकि, हेल्थकेयर, ऑटो और चुनिंदा FMCG शेयरों में बिकवाली ने तेजी पर कुछ लगाम लगा दी. इस सप्ताह भी FII की बिकवाली जारी रही. निवेशकों को अब एक फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट का इंतजार है. सोमवार को बाजार सबसे पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी प्रमुख कंपनियों के आए रिजल्ट पर रिएक्ट करेगा. मार्केट की चाल अगले सप्ताह कैसी रहेगी, इन पांच फैक्टर्स पर बहुत कुछ निर्भर करेगा.
कॉरपोरेट अर्निंग
सोमवार से मार्केट तिमाही रिपोर्ट के तीसरे सप्ताह में प्रवेश करेगा. 300 से अधिक कंपनियां दिसंबर तिमाही की अपनी रिपोर्ट जारी करने के लिए तैयार हैं. एक्सिस बैंक, मारुति सुजुकी इंडिया, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, बजाज ऑटो, सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैबोरेट्रीज, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस और एनटीपीसी जैसी प्रमुख कंपनियां अगले सप्ताह अपनी तिमाही रिपोर्ट जारी करेंगी. बाजार इन कंपनियों की रिपोर्ट पर रिएक्ट करेगा. ऐसे में मार्केट में उतार-चढ़ाव का दौर बना रह सकता है.
अमेरिकी जीडीपी अनुमान
निवेशकों की नजर 26 जनवरी को आने वाली अमेरिका की 2022 की चौथी तिमाही के पहले जीडीपी अनुमान पर रहेगी. इससे पता चलेगा कि फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में बढ़ोतरी के दौर में दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी की प्रगति कैसी है. पिछली तिमाही में जीडीपी ग्रोथ 3.3 फीसदी रही थी.
क्रूड ऑयल की कीमतें

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.