South Africa vs Sri Lanka, World Cup 2023: श्रीलंका-साउथ अफ्रीका के मैच में हुई रनों की बरसात, कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स धराशायी
AajTak
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 102 रनों से जीत हासिल की. मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत के हीरो एडेन मार्करम रहे. मार्करम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक रहा.
साउथ अफ्रीका ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की. शनिवार (7 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट पर 428 रन बनाए. जवाब में श्रीलंकाई टीम 44.5 ओवरों में 326 रनों पर सिमट गई.
मार्करम ने केविन ओ ब्रायन का तोड़ा रिकॉर्ड
इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की जीत के सबसे बड़े हीरो एडेन मार्करम रहे. मार्करम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ दिया. यह ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक रहा. मार्करम ने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. ओ ब्रायन ने 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाया था. मार्करम ने 54 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक: 49- एडेन मार्करम बनाम श्रीलंका, दिल्ली, 2023 50- केविन ओ'ब्रायन बनाम इंग्लैंड, बेंगलुरु, 2011 51- ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2015 52- एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी 2015
मार्करम के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक और रस्सी वैन डर डुसेन ने भी शतकीय पारी खेली. डिकॉक ने 84 गेंदों पर 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं डुसेन ने 110 गेंदों का सामना करते हुए 108 रन बनाए. डुसेन ने अपनी पारी में 13 चौके और दो छक्के लगाए. डुसेन-डिकॉक ने दूसरे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की. देखा जाए तो वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब किसी मैच की एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में ओवरऑल चौथी बार ये वाकया हुआ.
एक टीम की ओर से तीन शतक (वनडे इंटरनेशनल): साउथ अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज, जोहानिसबर्ग, 2015 साउथ अफ्रीका बनाम भारत, वानखेड़े, 2015 इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, एम्सतेलवीन, 2022 साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका, दिल्ली 2023
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.