
Smriti Irani Net Worth: 28 लाख की कार... 5 साल में 6 करोड़ बढ़ी संपत्ति, जानिए स्मृति ईरानी के पास कुल कितनी है प्रॉपर्टी
AajTak
Smriti Irani Net Worth: चुनावी हलफनामे के मुताबिक स्मृति ईरानी के पास 8 करोड़ 75 लाख 24 हजार रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके पति जुबिन ईरानी के पास कुल 8 करोड़ 81 लाख 77 हजार रुपये की संपत्ति है.
उत्तर प्रदेश की चर्चित लोकसभा सीट (Lok Sabha Election) अमेठी से बीजेपी नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने आज लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन कर दिया. अपने नामांकन पत्र के साथ एफिडेविट (Affidavit) में स्मृति ईरानी ने बताया है कि लोकसभा चुनाव- 2019 के मुकाबले अब उनकी संपत्ति बढ़ गई है.
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान स्मृति ईरानी के पूरे परिवार की कुल संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये थी, जो अब बढ़कर 17 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है. यानी पिछले 5 साल में स्मृति ईरानी के परिवार की संपत्ति में करीब 6 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
स्मृति ईरानी के पास कितनी संपत्ति?
चुनावी हलफनामे के मुताबिक स्मृति ईरानी के पास 8 करोड़ 75 लाख 24 हजार रुपये की संपत्ति है, जबकि उनके पति जुबिन ईरानी के पास कुल 8 करोड़ 81 लाख 77 हजार रुपये की संपत्ति है.
नामांकन पत्र के दौरान दिए गए एफिडेविट में स्मृति ईरानी ने दिल्ली की बजाय अमेठी के मेदन मवई में बनवाए गए घर को अपने पता के रूप में दिखाया है, उन्होंने इस नए घर को अपना पता बताया है और अमेठी के मकान को भी दर्शाया है.
एफिडेविट के मुताबिक उनके पास कुल नकदी 1 लाख 8 हजार 740 रुपये है, वहीं उनके पति के पास कुल 3 लाख 21 हजार 700 रुपये नकदी के रूप में है. बैंक बैलेंस के रूप में स्मृति ईरानी के पास 25 लाख 48 हजार 497 रुपये है. जबकि पति के बैंक खाते में 39 लाख 49 हजार 898 रुपये जमा है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.