Shubman Gill, IND vs ENG 2nd Test: 4 रन पर आउट हो जाते शुभमन गिल... पारी के बाद बताया श्रेयस अय्यर ने ऐसे बचाया
AajTak
विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल पूरी तरह से कॉन्फिडेंस में नजर आए थे. हालांकि तब वो सिर्फ 34 रन बना सके थे. मगर दूसरी पारी में गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली है. मगर इस मैच में गिल दो बार आउट होने से भी बाल-बाल बचे हैं. एक बार उन्हें श्रेयस अय्यर ने बचाया था. यह बात गिल ने खुद बताई है...
Shubman Gill Century, IND vs ENG Test: भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. मैच में तीसरे दिन भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 399 रनों का टारगेट दिया है. इस मुकाबले में स्टार प्लेयर शुभमन गिल ने 104 रनों की धांसू पारी खेली है.
इस मैच से पहले तक गिल का खराब फॉर्म रहा था. उन्होंने पिछले 6 टेस्ट मैचों की 11 पारियों से कोई फिफ्टी नहीं लगाई थी. ऐसे में उनके लिए यह मैच काफी अहम था. बता दें कि इस पारी में भी गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए थे, लेकिन श्रेयस अय्यर ने उन्हें बचा लिया.
10वें ओवर में बाल-बाल बचे थे गिल
यह बात गिल ने पारी खत्म होने के बाद कुबूल की है. इस पारी में गिल 2 बार आउट होते-होते बचे हैं. पहला वाकया 10वें ओवर में हुआ था. तब गिल ने स्पिनर टॉम हार्टली की चौथी गेंद पर फ्रंट फुट शॉट खेला और बॉल उनके पैड पर लगी. अंपायर ने हार्टले की अपील पर गिल को आउट दे दिया था.
तब गिल 4 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद गिल ने श्रेयस अय्यर के साथ बातचीत की और रिव्यू लेने का फैसला लिया. अल्ट्राएज में देखा गया कि बॉल पैड पर लगने से पहले उनके बैट पर लगी थी. इस कारण अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा. इसी वाकये का जिक्र करते हुए गिल ने अपनी पारी के बाद कुछ राज खोले.
अय्यर के कहने पर लिया था DRS
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.