Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने बढ़ा दी टीम इंडिया की ‘दिक्कत’, सूर्या-कोहली आए तो बाहर कौन होगा?
AajTak
तीनों ही मैच में श्रेयस ने फिफ्टी जड़ी और पूरी सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए. लेकिन श्रेयस अय्यर के इस कमाल ने टीम मैनेजमेंट की एक चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि आने वाले वक्त में प्लेइंग-11 में किसे एंट्री मिलेगी और किसे नहीं, ये एक बड़ा सवाल होगा.
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को खत्म हुई टी-20 सीरीज के सबसे बड़े स्टार श्रेयस अय्यर साबित हुए. तीनों ही मैच में श्रेयस ने फिफ्टी जड़ी और पूरी सीरीज में एक बार भी आउट नहीं हुए. लेकिन श्रेयस अय्यर के इस कमाल ने टीम मैनेजमेंट की एक चिंता भी बढ़ा दी है, क्योंकि आने वाले वक्त में प्लेइंग-11 में किसे एंट्री मिलेगी और किसे नहीं, ये एक बड़ा सवाल होगा.
श्रेयस अय्यर को लगातार तीन मैच में मौका इसलिए मिल पाया, क्योंकि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. विराट कोहली ने इस सीरीज में आराम लिया था, जबकि सूर्यकुमार यादव अनफिट होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में भी श्रेयस अय्यर को इसलिए ही मौका नहीं मिल पाया था. इसका जिक्र कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया था कि टीम कॉम्बिनेशन की वजह से श्रेयस अय्यर जैसे शानदार प्लेयर को प्लेइंग-11 से बाहर बैठना पड़ रहा है.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.