Shivraj Singh Chauhan Net Worth: 18 साल से CM, फिर भी नहीं है अपनी कोई कार... संपत्ति भी पत्नी से कम!
AajTak
Shivraj Singh Chauhan Net Worth : अपनी परंपरागत सीट बुधनी से पर्चा भरते समय शिवराज सिंह चौहान ने हलफनामा दाखिल कर अपनी संपत्ति के बारे में जानकारी दी थी, इसके मुताबिक उनके पास कुल 3.21 करोड़ की चल-अचल संपत्ति है.
पांच राज्यों में हुए चुनावों में से चार राज्यों के परिणाम (Election Result 2023) आ चुके हैं और इनमें से तीन में भाजपा (BJP) का परचम लहराया है. इस बीच मध्यप्रदेश में एक बार फिर जनता ने 'शिवराज' को चुना है और फिर से राज्य में कमल खिलाया है. भाजपा की इस प्रचंड जीत में अहम रोल निभाने वाले शिवराज सिंह चौहान की नेटवर्थ (Shivraj Singh Chauhan) के बारे में बात करें, तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति है, जिसमें घर, जमीन, गहने शामिल हैं, लेकिन उनके पास खुद की कोई कार नहीं है.
मध्य प्रदेश में भाजपा को प्रचंड जीत मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (MP Election 2023) में एक बार फिर से भाजपा ने जीत का परचम लहराया है. शिवराज सिंह के नेतृत्व में चुनावी परिणामों में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला है. हालांकि, राज्य में सीएम पद पर शिवराज सिंह चौहान ही काबिज होंगे, या कमान किसी और के हाथ में होगी, ये कुछ दिनों में साफ हो जाएगा. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं बीते 18 साल से एमपी के सीएम शिवराज सिंह की नेटवर्थ के बारे में. जिसके बारे में उन्होंने अपनी परंपरागत सीट बुधनी से पर्चा दाखिल करते हुए दिए गए हलफनामे में बताया था.
इतनी संपत्ति के मालिक हैं शिवराज सिंह चुनावी हलफनामे के मुताबिक, मध्य प्रदेश के 64 वर्षीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसमें बताया है कि उनकी और पत्नी की कुल संपत्ति 8.62 करोड़ रुपये है. इसमें Shivraj Singh Chauhan की कुल नेटवर्थ 3.21 करोड़ रुपये और पत्नी Shadhna Singh की संपत्ति 5.41 करोड़ रुपये है. यानी एमपी सीएम की पत्नी उनसे ज्यादा अमीर हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पास 1.11 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है, तो वहीं 2.10 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इसके अलावा उनके पास 1.10 लाख रुपये की नकदी है.
CM Shivraj Singh Chauhan की चल संपत्ति में 96 ग्राम ज्वैलरी और 92,79,104 रुपये का बैंक डिपॉजिट शामिल है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक, अचल संपत्ति में उनके नाम पर विदिशा में एक, पैतृक गांव जैत में दो मकान हैं, इसके अलावा भोपाल के अरेरा कालौनी स्थित मकान में उनकी 1/3 की हिस्सेदारी है. इसके अलावा उनके पास विदिशा में 8 एकड़ की एग्रीकल्चर लैंड है.
शिवराज के पास नहीं कोई कार, लोन भी चल रहा सीएम शिवराज सिंह द्वारा चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक, उनके नाम पर कोई भी कार नहीं हैं. हालांकि, पत्नी साधाना सिंह के नाम पर एक अंबेसडर कार रजिस्टर्ड है. इसके अलावा Shivraj Singh Chauhan के नाम पर लोन भी चल रहा है, जो कि 2 लाख 14 हजार रुपये का है.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...