Shikhar Dhawan: छठी बार नर्वस नाइंटी में आउट हुए शिखर धवन, तीन साल से है शतक का इंतजार
AajTak
शिखर धवन अपने वनडे करियर में छठी बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने हैं. भारत के लिए वनडे क्रिकेट में धवन से ज्यादा बार नर्वस नाइंटी में आउट होने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन शतक बनाने से महज तीन रन से पीछे रह गए. शिखर धवन ने 99 गेंदों का सामना करते हुए 97 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. धवन को स्पिन गेंदबाज गुडाकेश मोती ने शमर ब्रूक्स के हाथों कैच आउट कराया.
शिखर धवन अपने करियर में छठी बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने हैं. यही नहीं एक मौके पर शिखर धवन 97 रनों के स्कोर पर नाबाद भी रहे हैं. भारतीय बल्लेबाजों में सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही वनडे क्रिकेट में धवन से ज्यादा बार नर्वस नाइंटी में आउट हुए है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर कुल 17 बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने थे.
2019 में लगाया था आखिरी शतक
शिखर धवन ने लगभग तीन साल से वनडे इंटरनेशनल में शतक नहीं लगाया है. धवन ने अपना आखिरी शतक 2019 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था. उसके बाद से धवन तीन बार नर्वस नाइंटी का शिकार बने हैं. 97 रनों की पारी से पहले धवन साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट वनडे में 96 और इंग्लैंड के खिलाफ पिछले साल पुणे में 98 रन बनाकर आउट हुए थे.
शिखर धवन के नर्वस नाइंटी (वनडे इंटरनेशनल) 95 vs ऑस्ट्रेलिया जयपुर, 2013 94 vs श्रीलंका फतुल्लाह, 2014 91 vs श्रीलंका हैदराबाद, 2014 96 vs ऑस्ट्रेलिया राजकोट, 2020 98 vs इंग्लैंड पुणे, 2021 97 vs विंडीज पोर्ट ऑफ स्पेन, 2022
धवन का इंटरनेशनल करियर
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.