Shehnaaz Gill पर कमेंट करने पर Asim Riaz पर भड़के Karanvir Bohra, कहा- कुछ लोग दूसरों को हंसते हुए नहीं देख सकते
AajTak
शहनाज गिल ने हाल ही में अपने मैनेजर की इंगेजमेंट सेरेमनी अटेंड की थी. फंक्शन से शहनाज के हसंते-मुस्कुराते और डांस करते हुए कुछ वीडियोज सामने आए थे. सिद्धार्थ के निधन के बाद शहनाज को फिर से खुश देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. लेकिन इसी दौरान आसिम रियाज ने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिसे देखकर लोगों को लगता है कि आसिम का ट्वीट शहनाज के लिए था, क्योंकि उन्हें शहनाज का डांस करना पसंद नहीं आया.
बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन इस बार आसिम अपनी फैन फॉलोइंग की वजह से नहीं, बल्कि ट्रोलिंग की वजह से ट्रेंड हो रहे हैं. आसिम ने शहनाज गिल के डांसिंग वीडियो पर इशारों-इशारों में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस ने आसिम को लताड़ना शुरू कर दिया. सिडनाज फैंस के बाद अब टीवी एक्टर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा ने भी आसिम पर निशाना साधा है और उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. Just saw few dancing clips … seriously people get over loved ones so soon 👏 Kya baat kya baat..…. #Newworld I feel like retweeting this again, coz some people just can't see others smile, and specially when they're trying to coming out of a dark place. It's got nothing to do with the #newworld, it's called #tryingtoheal. 🙏 https://t.co/yOClPaB3F4
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?