Oscars 2025: हिंदी भाषा की फिल्म 'अनुजा' की ऑस्कर में एंट्री, प्रियंका चोपड़ा से है कनेक्शन
AajTak
डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स की हिंदी भाषा में बनाई अमेरिकन फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है.
97th Oscars Nominations: डायरेक्टर एडम जे ग्रेव्स की हिंदी भाषा में बनाई अमेरिकन फिल्म 'अनुजा' को ऑस्कर 2025 में नॉमिनेट किया गया है. इस फिल्म को लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. ये बात कम लोग जानते हैं कि प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म की एग्जक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं.
ऑस्कर 2025 में इंटरनेशनल फिल्म कैटेगरी के लिए भारत की दो फिल्में- डायरेक्टर संध्या सूरी की 'संतोष' और डायरेक्टर पायल कपाड़िया की 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' से नॉमिनेशन की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि ये दोनों ही फिल्में नॉमिनेशन पाने में नाकाम रहीं.
क्या है फिल्म की कहानी?
ग्रेव्स की बनाई 'अनुजा' एक लाइव-एक्शन शॉर्ट फिल्म है. इसकी कहानी एक 9 साल की अनुजा नाम की बच्ची के बारे में है, जो अपनी बड़ी बहन पलक के साथ एक कपड़ों की फैक्ट्री में काम करती है. फिल्म की कहानी में 9 साल की अनुजा की जर्नी को दिखाया जाता है. उसे अपनी जिंदगी में एक बड़ा निर्णय लेना है, जिसका असर उसके भविष्य के साथ-साथ उसके परिवार पर भी होगा.
फिल्म 'अनुजा' को अलग-अलग कम्यूनिटी पार्टनर्स ने मिलकर बनाया है. इस फिल्म को एक इंडियन नॉन प्रॉफिट एनजीओ सलाम बालक ट्रस्ट और नॉन प्रॉफिट प्रोडक्शन कंपनी शाइन ग्लोबल के तले बनाया गया है. सलाम बालक ट्रस्ट को फेमस डायरेक्टर मीरा नायर के परिवार ने शुरू किया था. ये एनजीओ दिल्ली-एनसीआर के सड़क पर रहने वाले और काम करने वाले बच्चों को सपोर्ट करती है. अक्टूबर 2024 में प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर इस फिल्म से जुड़ी थीं. इसके बाद नवंबर 2024 में एक्ट्रेस मिंडी केलिंग और जनवरी 2025 में प्रियंका चोपड़ा जोनस ने इस फिल्म कोई जॉइन किया.
जीते इतने अवॉर्ड्स
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को बड़ा झटका लगा है. दरअसल सैफ अली खान के परिवार की भोपाल में स्थित 15,000 करोड़ रुपये की संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित किया जा चुका है. अब जल्द ही सरकार इन्हें जब्त कर सकती है. इसको लेकर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सैफ के परिवार को 30 दिन में अपील दायर करने का निर्देश दिया है. देखें...
अक्षय कुमार फेमस जानी दुश्मन फिल्म में काम कर चुके हैं. उन्होंने इसकी शूटिंग के दौरान की एक मजेदार बात शेयर की, जिसे सुन आप भी उनकी सोच की तारीफ करेंगे. अक्षय ने बताया कि कैसे उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राज कुमार कोहली को उनका स्क्रीन टाइम बढ़ाने के लिए मना लिया था, ताकि उन्हें ज्यादा पैसे मिल सके. और वो अपने लिए एक फ्लैट खरीद सकें.
16 जनवरी की सुबह- सुबह खबर आई कि मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर घर के अंदर चाकू से हमला किया गया है. इस हमले के पीछे मकसद बताया गया चोरी का. हालांकि पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और इन सबके बीच अब सैफ अस्पताल से डिस्चार्ज भी हो गए हैं. दूसरी ओर सैफ के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद से बयानबाजियां भी तेज होने लगी हैं. सैफ अली खान पर हमले पर सियासत भी जोरों से हो रही है. कल शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के जल्दी फिट होने पर हैरानी जताई. अब फडणवीस सरकार में मंत्री नितेश राणे ने कहा कि - कहीं ये एक्टिंग तो नहीं .
छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.