Shehnaaz Gill ने दुबई में जमीन पर बैठकर फैंस संग खाया खाना, वीडियो देख यूजर्स ने की तारीफ
AajTak
एक्ट्रेस शहनाज गिल ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी दुबई ट्रिप की झलक फैंस को दी है. दुबई में शहनाज गिल एक इवेंट का हिस्सा बनने गई थीं. इस दौरान उन्होंने कुछ फैंस से मुलाकात की और उनके साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाया. एक्ट्रेस का देसी स्टाइल फैंस को पसंद आ रहा है.
शहनाज गिल अपनी सिम्पल और क्यूट आदतों के लिए फैंस के बीच फेमस हैं. कुछ दिन पहले शहनाज दुबई गई थीं. यहां उन्होंने कपिल शर्मा, टाइगर श्रॉफ, सारा अली खान और अन्य स्टार्स संग एक इवेंट में शिरकत की थी. अब अपनी दुबई ट्रिप से एक्ट्रेस ने व्लॉग शेयर किया है. इसमें उन्हें तैयार होते, घूमते और जमीन पर बैठकर खाना खाते देखा जा सकता है.
शहनाज ने फैंस संग खाया खाना
शहनाज गिल का देसी स्टाइल में खाना खाना फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो की शुरुआत शहनाज गिल के मेकअप चेयर पर बैठे दिखने से होती है. वह तैयार हो रही हैं. उनके मेकअप आर्टिस्ट और हेयरस्टाइलिस्ट अपने टैलेंट का प्रदर्शन करते हुए उन्हें तैयार करने में लगे हैं. इसके बाद सितारों भरे इवेंट में नजर आती हैं. इवेंट के लिए शहनाज ने मल्टी कलर आउट्फिट पहना था. इसके साथ उन्होंने ब्लैक सॉक्स और व्हाइट स्नीकर्स पहने थे.
बाद में उन्हें लाल और ग्रीन सेब खाते हुए देखा जाता है. शहनाज गिल सेब खाते हुए कहती हैं, 'सोच रही हूं, मेरी पसंद का खाना तो मिला नहीं सेब कहा लूं.' इस ट्रिप पर शहनाज को कुछ फैंस भी मिले, जिन्होंने उन्हें खाने पर इनवाइट किया. फैंस शहनाज गिल और उनके दोस्तों को अपने साथ लेकर गए और उन्हें बढ़िया खाना खिलाया. शहनाज वीडियो में कहती हैं कि हम जा रहे थे और फिर हमें कुछ दोस्त मिल गए और हम यहां आ गए खाने. फ्री में. इसके बाद वो फैंस और दोस्तों संग खाना खाती हैं और फोटो भी खिंचवाती हैं.
यूजर्स को पसंद आया अंदाज
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.