
Share Market Today: लगातार गिरावट से संभला बाजार, एक फीसदी तक उछला
AajTak
Share Market Update: घरेलू बाजारों ने प्री-ओपन में ही ग्रीन शुरुआत की. जैसे ही बाजार खुला, बीएसई सेंसेक्स 560.53 अंक यानी 1.00 फीसदी उछलकर 56,382.54 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी भी 175.05 अंक यानी 1.05 फीसदी की मजबूती के साथ 16,789.25 अंक पर पहुंच गया.
घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार गिरावट से उबरने में कामयाब रहे. निचले स्तर पर मिले सपोर्ट से प्रमुख सूचकांक शुरुआती कारोबार में एक फीसदी तक उछल गए. हालांकि दुनिया भर के बाजारों पर अभी भी ओमिक्रॉन का प्रेशर बना हुआ है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.