
Share Market Open: RBI की मौद्रिक नीति से पहले बाजार गुलजार, Sensex-Nifty बढ़त के साथ खुले
AajTak
Stock Market Open: शुक्रवार को शेयर बाजार में प्री-ओपन सेशन से ही तेजी देखी गई. RBI की मौद्रिक नीति आने से पहले बाजार में निवेशकों का रुख सकारात्मक दिख रहा है. कारोबार शुरू होने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही में बढ़त का रुख देखा जा रहा है.
Share Market Open: शेयर बाजारों की शुरुआत शुक्रवार को बढ़त के रुख के साथ हुई. प्री-ओपन सेशन से ही बाजार में तेजी देखने को मिली और बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही चढ़कर खुले. भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति (Monetary Policy) और बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की रुचि सोया के नए शेयरों की लिस्टिंग (Ruchi Soya FPO Listing) को लेकर निवेशकों का रुख भी सकारात्मक दिख रहा है.
Sensex में बढ़त का रुख सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन BSE Sensex में बढ़त का रुख देखा गया. ये 59,256.97 अंक पर खुला, जबकि गुरुवार को ये 59,034.95 अंक पर बंद हुआ था. लेकिन शेयर बाजार में ये बढ़त मामूली ही रही. सुबह 10 बजे इसमें 61.57 अंक की तेजी के साथ 59,096.52 अंक पर कारोबार हो रहा था.
Nifty भी चढ़कर खुला Nifty में भी कारोबार की शुरुआत बढ़त के रुख के साथ हुई. ये 17,698.15 अंक पर खुला. जबकि गुरुवार को ये 17,639.55 अंक पर बंद हुआ था. निफ्टी पर कारोबार सकारात्मक बना रहा. बीच में महज कुछ देर के लिए ये रेड जोन में गया. सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर इसमें 41.15 अंक की तेजी के साथ 17,680.70 अंक पर रहा.
RBI की मोनेटरी पॉलिसी आज शेयर बाजारों में निवेशकों के पॉजिटिव रुख की एक बड़ी वजह आरबीआई की मोनेटरी पॉलिसी का इंतजार है. महंगाई और ग्रोथ के बीच संतुलन बनाने की चुनौती के बीच आरबीआई ने नीतिगत दरों को 11वीं बार अपरिवर्तित रखा है. रेपो रेट 4% और रिवर्स रेपो रेट 3.5% पर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.