Share Market Open: Infosys, ICS जैसे IT Stocks में बंपर रैली, खुलते ही Sensex-Nifty ने लगाई छलांग
AajTak
इससे पहले बुधवार को बाजार वोलेटाइल रहा था. उतार-चढ़ाव भरा कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 35.78 अंक (0.06 फीसदी) के मामूली नुकसान के साथ 58,817.29 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 9.65 अंक (0.055 फीसदी) की हल्की तेजी के साथ 17,534.75 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को मुहर्रम के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे.
Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे सपोर्ट के बीच आईटी स्टॉक्स में आ रही लिवाली से घरेलू बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. इसके दम पर बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ने गुरुवार को कारोबार की शानदार शुरुआत की. इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो जैसे आईटी स्टॉक्स के अलावा बजाज फिनसर्व और एशियन पेंट जैसे स्टॉक्स भी बाजार को ऊपर चढ़ने में मदद कर रहे हैं.
प्री-ओपन सेशन से शानदार तेजी
घरेलू बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही बढ़िया तेजी में है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 59,320 अंक के पार कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी भी 175 अंक से ज्यादा की छलांग लगाकर 17,710 अंक के पार कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के नौ बजे 188.50 अंक की शानदार बढ़त के साथ 17,735 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज कारोबार की बंपर शुरुआत कर सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 581 अंक से ज्यादा चढ़कर 58,400 अंक के पास पहुंच चुका था. वहीं निफ्टी करीब 160 अंक की बढ़त के साथ 17,700 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
इस सप्ताह ऐसा रहा बाजार का ट्रेंड
इससे पहले बुधवार को बाजार वोलेटाइल रहा था. उतार-चढ़ाव भरा कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 35.78 अंक (0.06 फीसदी) के मामूली नुकसान के साथ 58,817.29 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 9.65 अंक (0.055 फीसदी) की हल्की तेजी के साथ 17,534.75 अंक पर बंद हुआ था. मंगलवार को मुहर्रम के चलते शेयर बाजार बंद रहे थे. सप्ताह के पहले दिन सोमवार को बाजार ने गिरावट में शुरुआत करने के बाद शानदार वापसी की थी. सोमवार के कारोबार में एक समय 58,266.65 अंक के निचले स्तर तक गिरने के बाद सेंसेक्स ने वापसी की और 465.14 अंक यानी 0.80 फीसदी की छलांग लगाकर 58,853.07 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 127.60 अंक (0.73 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,525.10 अंक पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में भी दिख रही रैली
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.