Share Market Open: शेयर बाजार से उतरा होली का रंग, खुलते ही गिरे Sensex-Nifty
AajTak
दुनिया भर में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. चीन और यूरोप महामारी की नई लहर से जूझ रहे हैं. दूसरी ओर रूस और यूक्रेन के बीच करीब एक महीने से जारी जंग के समाप्त होने के संकेत नहीं मिल रहे हैं.
Stock Market Update: घरेलू शेयर बाजार में होली से ठीक पहले आई तेजी पर सोमवार को लगाम लग गई. बाजार ने कारोबार की शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों ही चंद मिनटों में रेड जोन में चले गए. हालांकि सेशन शुरू होने से पहले इस बात के संकेत मिल रहे थे कि आज भी बाजार में तेजी बनी रह सकती है.
बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में करीब 150 अंक चढ़ा हुआ था. SGX Nifty भी ठोस शुरुआत के संकेत दे रहे थे. जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, सेंसेक्स 180 अंक से ज्यादा की बढ़त में चला गया, लेकिन इसके बाद लगातार गिरावट आते गई. चंद मिनटों में बाजार की सारी तेजी गायब हो गई और यह रेड जोन में आ गया. सुबह के 09:20 बजे तक सेंसेक्स 70 अंक से ज्यादा गिर चुका था और 57,800 अंक से नीचे कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी भी गिरावट के साथ 17,275 अंक के आस-पास बना हुआ था.
इसके बाद कुछ ही देर में बाजार ने रिकवरी की और वापस ग्रीन जोन में आ गया, लेकिन बाजार पर प्रेशर बना हुआ है. दुनिया के कई हिस्सों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. चीन में काफी समय बाद कोरोना से मौत के मामले सामने आए हैं. इंडस्ट्रियल सिटी शेनझेन में लॉकडाउन लगाने की नौबत आ गई है. इसके अलावा यूरोप के कुछ हिस्सों में भी महामारी की नई लहर की आशंका बनी हुई है. दूसरी ओर करीब एक महीने से पूर्वी यूरोप में जंग जारी है. रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन संकट के जल्द समाप्त होने के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. बाजार पर इन फैक्टर्स का प्रेशर है.
ग्लोबल मार्केट की बात करें तो ये सकारात्मक ट्रेंड दिखा रहे हैं. पिछले सप्ताह शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूती के साथ बंद हुए थे. आज एशियाई बाजारों में तेजी बनी हुई है. हांगकांग का हैंगसेंग 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त में है, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी भी करीब 0.50 फीसदी की मजबूती में है. जापान का निक्की सार्वजनिक अवकाश के चलते आज बंद है.
इससे पहले पिछले सप्ताह बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को बाजार होली के चलते बंद था. उससे पहले अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) के ब्याज दर बढ़ाने के ऐलान के बाद भी गुरुवार को बाजार तेजी में रहा था. पिछले 2 सेशन में बाजार में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. आज फिर से प्रेशर में आने से पहले सेंसेक्स लगातार 2 दिन 1-1 हजार अंक से ज्यादा चढ़ा.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.04 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.02 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 17 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.