![Share Market Open: मंदी की आशंका से डरे इन्वेस्टर्स, चंद मिनटों में डाउन हुआ Sensex-Nifty](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202206/share_6-sixteen_nine.jpg)
Share Market Open: मंदी की आशंका से डरे इन्वेस्टर्स, चंद मिनटों में डाउन हुआ Sensex-Nifty
AajTak
इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी 67.10 अंक (0.44 फीसदी) गिरकर 15,293.50 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 135.37 अंक (0.26 फीसदी) के घाटे के साथ 51,360.42 अंक पर रहा था.
Stock Market Today: दुनिया भर में आर्थिक मंदी (Economic Recession) की आशंका के तेज होने और ब्याज दरों के बढ़ने से शेयर बाजारों (Share Market) पर प्रेशर बना हुआ है. पिछले सप्ताह आई बड़ी गिरावट के बाद घरेलू शेयर बाजार ने आज सोमवार को मामूली तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की. सपोर्ट के अभाव में बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों शुरुआती कारोबार में हल्की बढ़त में रहे.
बाजार ने प्रेशर में कारोबार की शुरुआत
बाजार प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही प्रेशर में दिख रहा था. सेशन शुरू होने से पहले सेंसेक्स करीब 100 अंक मजबूत था. इसी तरह निफ्टी भी प्री-ओपन सेशन में 0.20 फीसदी के फायदे में था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) भी यही संकेत दे रहा था कि आज भी बाजार के ऊपर प्रेशर बना रह सकता है. सेशन शुरू होने के बाद सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की बढ़त में रहा, लेकिन चंद मिनटों में ही तेजी सीमित हो गई. सुबह के 09:25 बजे बीएसई सेंसेक्स 20 अंकों से भी कम की तेजी के साथ 51,400 अंक के नीचे कारोबार कर रहा था. निफ्टी रेड जोन में 15,300 अंक से नीचे गिर चुका था.
पिछले सप्ताह इतना गिरा था बाजार
इससे पहले शुक्रवार को निफ्टी 67.10 अंक (0.44 फीसदी) गिरकर 15,293.50 अंक पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 135.37 अंक (0.26 फीसदी) के घाटे के साथ 51,360.42 अंक पर रहा था. बीते सप्ताह सेंसेक्स 1,516.12 अंक (2.87 फीसदी) के नुकसान में रहा था. इसी तरह निफ्टी को इस सप्ताह 498.70 अंक यानी 3.16 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा था. पिछले सप्ताह बाजार को सारे सेशन में नुकसान उठाना पड़ा था. गुरुवार को तो घरेलू बाजार भारी गिरावट में रहा था. गुरुवार को सेंसेक्स 1,045.60 अंक (1.99 फीसदी) गिरकर 51,495.79 अंक पर और निफ्टी 331.55 अंक (2.11 फीसदी) के नुकसान के साथ 15,360.60 अंक पर बंद हुआ था.
ग्लोबल मार्केट में भी बिकवाली का ट्रेंड
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.