
Share Market Open: बाजार में लौटी रौनक, Sensex और Nifty में बढ़त का रुख
AajTak
Share Market Open : शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को बढ़त के साथ हुई. प्री-ओपन सेशन से ही बाजार में तेजी का रुख देखा गया और BSE Sensex और NSE Nifty ग्रीन जोन में रहे.
Share Market Open: शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन रौनक देखी गई. गुरुवार सुबह प्री-ओपन सेशन से ही बाजार में बढ़त का रुख देखा गया. कारोबार शुरू होने के बाद भी ये तेजी बरकरार रही. BSE Sensex करीब 300 अंक चढ़कर खुला. जबकि NSE Nifty में भी लगभग 100 अंक का उछाल देखा गया.
Sensex की शानदार वापसी शेयर बाजार में बीते कई दिनों से गिरावट देखी जा रही थी. बुधवार को लगातार गिरते बाजार का चक्र खत्म हुआ और गुरुवार को BSE Sensex की वापसी शानदार रही. सेंसेक्स करीब 300 अंक के उछाल के साथ 57,458.60 अंक पर खुला. सुबह के कारोबार में 9 बजकर 25 मिनट पर ये 364.63 अंक की बढ़त के साथ 57,402.13 अंक पर रहा. बुधवार को बाजार 57,037.50 अंक पर बंद हुआ था.
Nifty में भी लौटी चमक इसी तरह का रुख NSE Nifty पर भी देखा गया. बाजार खुलने पर इसमे करीब 100 अंक की तेजी दर्ज की गई और ये 17,234.60 अंक पर रहा. सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर निफ्टी में 83.95 अंक की बढ़त रही और इसमें 17,220.50 अंक पर कारोबार हो रहा है. बुधवार को निफ्टी 17,136.55 अंक पर बंद हुआ था.
वैश्विक बाजारों में मिश्रित रुख घरेलू शेयर बाजार पर वैश्विक बाजारों असर दिखा, हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुधवार को Dow Jones Industrial Average 249.59 अंक चढ़ गया. जबकि S&P 500 में 2.76 अंक की गिरावट देखी गई. Nasdaq Composite भी 166.59 अंक गिर गया और Shanghai Composite और Hang Seng Index में 0.3% की गिरावट देखी गई. जापान के Nikkei 225 में 1.14% का उछाल दर्ज किया गया.
DII ने जमकर खरीदे शेयर शेयर बाजारों में 20 अप्रैल को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) ने 3,009.26 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,645.82 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
Reliance बना Top Gainer बीएसई सेंसेक्स पर सुबह के कारोबार में रिलायंस का शेयर टॉप-गेनर रहा. जबकि सबसे ज्यादा गिरावट (Top Loser) Nestle के शेयर में देखी गई. वहीं एनएसई निफ्टी पर Coal India के शेयर में सबसे अधिक तेजी देखी गई, जबकि Tata Steel सबसे ज्यादा टूटने वाला शेयर रहा.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.