Share Market Open: बाजार में बढ़त का रुख, Sensex फिर 57,000 अंक के पार
AajTak
Stock Market Open: बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के रुख के साथ हुई. बाजार खुलने के बाद सुबह के कारोबार में Sensex करीब 400 अंक, तो Nifty 80 अंक की तेजी के साथ खुला.
Share Market Open: मंगलवार को आखिरी घंटे में शेयर बाजार तेजी से नीचे गिरे थे, लेकिन जब बुधवार को बाजार खुले तो BSE Sensex और NSE Nifty दोनों में बढ़त का रुख देखा गया. सुबह के कारोबार के दौरान बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है और अभी अधिकतर शेयर ग्रीन जोन में ट्रेड कर हे हैं.
सेंसेक्स करीब 300 अंक चढ़ा शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत के साथ ही BSE Sensex में तेजी देखी गई. ये करीब 300 अंक की बढ़त लिए 56,741.43 अंक पर खुला. जबकि 9 बजकर 30 मिनट पर इसमें 460.54 अंक की तेजी देखी गई. ये 56,923.69 अंक पर कारोबार कर रहा है. मंगलवार को सेंसेक्स लगभग 700 अंक टूटकर 56,463.15 अंक पर बंद हुआ था.
निफ्टी में भी तेजी का रुख इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty 50 भी तेजी के रुख के साथ खुला. इसमें कारोबार की शुरुआत 17,045.25 अंक पर हुई. वहीं सुबह 9 बजकर 35 मिनट पर ये 156.15 अंक बढ़कर 17,114.80 अंक पर कारोबार कर रहा था. वहीं मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ 16,958.65 अंक पर बंद हुआ था.
Reliance है Top Performer सुबह के कारोबार में BSE Sensex पर Reliance Industries का शेयर टॉप-परफॉर्मर बनकर उभरा है. इसमें 3.11% की तेजी के साथ ट्रेड हो रहा है. वहीं मारुति सुजुकी, टीसीएस, आईटीसी, एचडीएफसी भी ग्रीन जोन में हैं. वहीं सबसे Top Loser शेयर पॉवर ग्रिड का है.
L&T टूटा सबसे ज्यादा जबकि NSE Nifty पर सबसे ज्यादा टूट L&T के शेयर में देखी गई. इसमें 1.30% की गिरावट पर ट्रेड हो रहा है. वहीं आयशर मोटर्स का शेयर सबसे अधिक 4.08% की बढ़त लिए हुए है. Reliance का शेयर 2.91% की रफ्तार के साथ दूसरे नंबर पर है.
ये भी पढ़ें: