Share Market Open: बढ़त के साथ खुला बाजार, Sensex-Nifty में तेजी
AajTak
Share Market Open: शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को बढ़त के रुख के साथ हुई. Sensex और Nifty दोनों में ही प्री-ओपन सेशन से लगातार पॉजिटिव रुख देखा जा रहा था. दोनों ही ग्रीन सिग्नल के साथ खुले हैं.
Stock Market Open: शेयर बाजारों की शुरुआत गुरुवार को खुशनुमा रही. BSE Sensex और NSE Nifty दोनों ही ग्रीन जोन में खुले. दोनों में प्री-ओपन सेशन से ही बढ़त का रुख देखा जा रहा था, जो बाजार खुलने के बाद भी बना रहा.
100 अंक से ऊपर चढ़ा Sensex गुरुवार को BSE Sensex 100 अंक से ज्यादा की बढ़त के साथ 58,779.71 अंक पर खुला, जबकि बुधवार को ये 58,683.99 अंक पर बंद हुआ था. सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 84.36 अंक यानी 0.14% की बढ़त के साथ 58,768.35 अंक पर कारोबार कर रहा था.
Nifty भी चला सेंसेक्स की चाल नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों वाला इंडेक्स Nifty भी सेंसेक्स की राह पर रहा. गुरुवार को प्री-ओपन सेशन से ही इसमें बढ़त का रुख देखा गया और ये 17,519 अंक पर खुला. सुबह 9 बजकर 25 मिनट पर ये 33.40 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,531.65 अंक पर कारोबार कर रहा है. जबकि बुधवार को NSE Nifty 17,498.25 अंक पर बंद हुआ था.
Mahindra, JSW Steel बनी Top-Gainer शेयर बाजार में बढ़त का फायदा सबसे ज्यादा Mahindra & Mahindra और JSW Steel के शेयर को मिला. सेंसेक्स पर महिंद्रा का शेयर 1.29% के पॉजिटिव नोट के साथ टॉप-परफॉर्मर रहा. जबकि निफ्टी पर बाजी जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर ने मारी. निफ्टी पर 1.21% की बढ़त के साथ ये सबसे ऊपर रहा.
Top-5 Gainer Share की लिस्ट में सेंसेक्स पर HDFC, Bajaj Finance, Axis Bank और ITC रहे. जबकि निफ्टी पर इस लिस्ट में महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प और एचडीएफसी रहे.
Reliance, Infosys का बुरा हाल अगर शेयर बाजार के शुरुआती रुख में सबसे बुरा हाल जिन शेयरों का रहा तो उसमें इंफोसिस से लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज तक शामिल रहे. सेंसेक्स पर Top-5 Losers में इंफोसिस का शेयर सबसे अधिक 0.94% टूट गया. बाकी इस लिस्ट में Wipro, Powergrid, Reliance और Maruti के शेयर रहे.
Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जारी, जानें आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड 75.39 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 72.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 04 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.