![Share Market Open: निगेटिव ग्लोबल ट्रेंड का असर, शुरुआती कारोबार में गिरे Sensex-Nifty](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/share_2-sixteen_nine.jpg)
Share Market Open: निगेटिव ग्लोबल ट्रेंड का असर, शुरुआती कारोबार में गिरे Sensex-Nifty
AajTak
Share Market today: बाजार सोमवार को भी काफी वोलेटाइल रहा था. कल के कारोबार में एक समय सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़कर 54,931.30 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि अंतिम मिनटों के कारोबार में तेजी से बिकवाली हुई और सेंसेक्स 37.78 अंक (0.07 फीसदी) के नुकसान के साथ 54,288.61 अंक पर बंद हुआ था.
Stock Market Update: निगेटिव ग्लोबल ट्रेंड के बीच घरेलू बाजार पर मंगलवार को भी प्रेशर बना हुआ है. शुरुआती कारोबार से जो संकेत मिल रहे हैं, उससे लग रहा है कि आज का कारोबार काफी वोलेटाइल रह सकता है. शुरुआत के चंद मिनटों के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों कभी गिरावट में रहे तो कभी ग्रीन जोन में.
प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स शुरुआत में 115 अंक से ज्यादा गिरा हुआ था. बाद में प्री-ओपन में इसने रिकवरी की और मामूली मजबूती के साथ 54,300 अंक से कुछ ऊपर निकल गया. हालांकि जैसे ही सेशन ओपन हुआ, बाजार वापस रेड जोन में चला गया और फिर से 54,300 अंक से नीचे आ गया. हालांकि कुछ ही मिनट के कारोबार में इसने वापस रिकवरी भी कर ली. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स 88.17 अंक (0.16 फीसदी) मजबूत होकर 54,376.78 अंक पर कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी 32.10 अंक (0.17 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,245 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था.
बाजार सोमवार को भी काफी वोलेटाइल रहा था. कल के कारोबार में एक समय सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़कर 54,931.30 अंक पर पहुंच गया था. हालांकि अंतिम मिनटों के कारोबार में तेजी से बिकवाली हुई और सेंसेक्स 37.78 अंक (0.07 फीसदी) के नुकसान के साथ 54,288.61 अंक पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 51.45 अंक (0.32 फीसदी) गिरकर 16,214.70 अंक पर बंद हुआ था.
घरेलू बाजार पर निगेटिव ग्लोबल ट्रेंड का प्रेशर बना हुआ है. कल अमेरिकी बाजार में तेजी आई थी, लेकिन फ्यूचर ट्रेड में यह गिरा हुआ है. अमेरिकी बाजारों को देखें तो डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1.98 फीसदी मजबूत होकर 31,880 अंक पर रहा था. इसी तरह NASDAQ Composite Index 1.59 फीसदी की बढ़त में रहा था. एसएंडपी 500 भी 1.86 फीसदी चढ़ा हुआ था. हालांकि फ्यूचर ट्रेड में अमेरिकी बाजार 1.42 फीसदी तक गिरे हुए हैं. एशियाई बाजारों की बात करें तो जापान का निक्की 0.58 फीसदी की गिरावट में है. चीन का शंघाई कंपोजिट 1.10 फीसदी और हांगकांग का हैंगसेंग 1.36 फीसदी के नुकसान में है.
![](/newspic/picid-1269750-20250210024724.jpg)
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 75 डॉलर के पार हो गया है. ब्रेंट क्रूड आज 75.17 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 71.50 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (सोमवार), 10 फरवरी, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250208044543.jpg)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) के लिए फंडिंग रोकने का फैसला लिया है. USAID 70 साल से ज्यादा समय से भारत के विकास में एक महत्वपूर्ण भागीदार रहा है, जो हेल्थ, एजुकेशन, स्वच्छता और एग्रीकल्चर से जुड़े कामों को सपोर्ट करता है.