Share Market Open: अमेरिका में ब्याज बढ़ने की आशंका, खुलते ही गिरे Sensex-Nifty
AajTak
पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 1,093.22 अंक (1.82 फीसदी) की भारी गिरावट के बाद 58,840.79 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 346.55 अंक (1.94 फीसदी) गिरकर 17,530.85 अंक पर था. गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 412.96 अंक (0.68 फीसदी) गिरकर 59,934.01 अंक पर और निफ्टी 126.35 अंक (0.70 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,877.40 अंक पर बंद हुआ था.
Stock Market Today: अमेरिका में अनुमान से अधिक महंगाई के बाद फेडरल रिजर्व इस सप्ताह एक बार फिर से ब्याज दर में तेज बढ़ोतरी कर सकता है. इस बात की आशंका से दुनिया भर के इन्वेस्टर्स हलकान हैं और शेयर बाजारों में बिकवाली कर रहे हैं. घरेलू बाजार पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है और लगातार चौथे दिन साफ प्रेशर दिख रहा है. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) दोनों शुरुआती कारोबार में ही गिरावट का शिकार हो चुके हैं.
प्री-ओपन सेशन में इतनी गिरावट
घरेलू बाजार आज प्री-ओपन सेशन (Pre-Open Session) से ही गिरा हुआ है. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स करीब 100 अंक की गिरावट के साथ 58,750 अंक से कुछ नीचे कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी 17,540 अंक के पास लगभग फ्लैट कारोबार कर रहा था. वहीं, सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी (SGX Nifty) का फ्यूचर कांट्रैक्ट सुबह के 9 बजे 6.5 अंक की मामूली तेजी के साथ 17,569.5 अंक पर कारोबार कर रहा था. इससे संकेत मिल रहा था कि घरेलू बाजार आज प्रेशर में रह सकता है. सुबह के 09:20 बजे सेंसेक्स करीब 240 अंक के नुकसान के साथ 58,600 अंक के पास कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी लगभग 65 अंक गिरकर 17,470 अंक के पास कारोबार कर रहा था.
लगातार गिरता जा रहा है बाजार
इससे पहले बाजार लगातार तीन दिनों से गिरावट का शिकार है. पिछले सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 1,093.22 अंक (1.82 फीसदी) की भारी गिरावट के बाद 58,840.79 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 346.55 अंक (1.94 फीसदी) गिरकर 17,530.85 अंक पर रहा था. गुरुवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 412.96 अंक (0.68 फीसदी) गिरकर 59,934.01 अंक पर और निफ्टी 126.35 अंक (0.70 फीसदी) के नुकसान के साथ 17,877.40 अंक पर बंद हुआ था. बुधवार को घरेलू बाजार में भारी उथल-पुथल का माहौल रहा था. शुरुआती कारोबार में 700 अंक से ज्यादा गिरने के बाद सेंसेक्स कारोबार के दौरान कुछ समय के लिए तेजी में लौटा, लेकिन वह उसे संभाल नहीं पाया. अंतत: कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 224.11 अंक (0.37 फीसदी) गिरकर 60,346.97 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 66.30 अंक (0.37 फीसदी) के नुकसान के साथ 18,003.75 अंक पर बंद हुआ था.
गिरावट में ग्लोबल मार्केट
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...