Share Market: आज की जीत का कल दिखेगा शेयर बाजार पर जोरदार असर... टूट जायेगा रिकॉर्ड?
AajTak
पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों (Election Results 2023) से पहले ही Nifty ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया है. बीते शुक्रवार को निफ्टी 1.99% उछलकर 20,225.80 पर पहुंच गया था. वहीं 29 नवंबर को BSE Sensex का मार्केट कैप 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया था.
आमतौर पर पहले भी देखा गया है कि देश में होने वाले चुनावों के परिणामों (Election Results) का सीधा असर शेयर बाजार (Share Market) पर भी दिखाई देता है. हाल ही में पांच राज्यों में हुए चुनाव परिणामों का भी कुछ ऐसा ही प्रभाव होता दिख रहा है. इसके संकेत Election Results से पहले ही मिलने लगे थे. इस दौरान जहां BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया, तो वहीं निफ्टी का जोश भी हाई है. अब जबकि तीन राज्यों में भाजपा की जीत लगभग तय हो गई है, तो इन परिणामों से कल शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिल सकता है.
सेंसेक्स-निफ्टी ने हाल ही में रचा इतिहास Stock Market के सेंसेक्स (Sensex) के बाद Nifty ने भी बीते दिनों नया मुकाम हासिल किया है. पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों से पहले निफ्टी ने इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया है. बीते शुक्रवार, 1 दिसंबर 2023 को Nifty 1.99% या 395.40 अंक उछलकर 20,225.80 पर पहुंच गया था. Sensex की अगर बात करें तो बीते 29 नंवबर को सेंसेक्स ने एक नया इतिहास रचा था. दरअसल, बीएसई का मार्केट कैप 4.1 ट्रिलियन डॉलर या 3,33,26,881.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था और इसके साथ ही भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) टॉप-5 मार्केट्स की लिस्ट में शामिल हो गया है.
परिणामों से पहले ही दिखे थे संकेत चुनावी राज्यों के चुनाव परिणाम (Election Results) आने से पहले ही बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन Sensex-Nifty जोरदार उछाल के साथ बंद हुए थे. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का BSE SENSEX 492.75 अंक या 0.74% की बढ़त लेते हुए 67,481.19 के लेवल पर क्लोज हुआ था. तो वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NIFTY 50 134.75 अंक या 0.67% की तेजी के साथ 20,267.90 के स्तर पर बंद हुआ था. चुनाव परिणामों से पहले आया ये उछाल कल सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को एक नए रिकॉर्ड में बदल सकता है.
चुनावी परिणामों के इंतजार में शेयर बाजार एक्स्पर्ट्स भी पहले से ही कहते आ रहे हैं कि देश के पांच राज्यों में हुए चुनाव परिणामों का इंतजार ना केवल लोगों को बल्कि शेयर बाजार (Share Market) को भी है और इसमें सामने आने वाले बड़े और पॉजिटिव नतीजे मार्केट को प्रभावित कर सकते हैं. अब जबकि भाजपा ने तीन राज्यों में कमाल कर दिया है और छत्तीसगढ़ व राजस्थान में बड़ा उलटफेर देखने को मिल रहा है, ऐसे में सोमवार को शेयर बाजार में भी इसका असर पड़ने की पूरी संभावना है. कुल मिलाकर ये कहना गलत ना होगा कि चुनावी नतीजे कल शेयर बाजार की दिशा तय करने वाले होंगे.
तीन राज्यों में BJP का परचम बात करें रविवार को हो रही इलेक्शन काउंटिंग की, तो Assembly Election Result 2023 के मुताबिक, मध्य प्रदेश (MP Election Results), राजस्थान (Rajastan Election Results), छत्तीसगढ़ (Chattisgarh Election Results) में बाजपा ने रुझानों में बहुमत पा लिया है. हालांकि, तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता पर काबिज होती दिख रही है. खबर लिखे जाने तक मध्यप्रदेश की 230 सीटों में से भाजपा 161 सीटों पर बढ़त बनाए हुए थी, जबकि कांग्रेस 66 पर आगे थी. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में से भाजपा 54 पर जबकि 33 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा अगर राजस्थान की बात करें तो यहां की 199 सीटों में से 112 पर भाजपा और 71 पर कांग्रेस आगे थी. तेलंगाना में कांग्रेस-BRS 65 सीटों पर आगे थी.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...