Shardul Thakur IPL 2023: वर्ल्ड कप खेल रहे शार्दुल ठाकुर के लिए बुरी खबर, आईपीएल टीम से हो सकती है छुट्टी
AajTak
BCCI ने अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन की तैयारी तेज कर दी है. इसके लिए मिनी ऑक्शन मिड दिसंबर में हो सकती है. इसके लिए सभी फ्रेंचाइजीज को अपने रिलीज किए प्लेयर्स की लिस्ट बीसीसीआई को 15 नवंबर तक सौंपनी होगी. इसमें स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का नाम हो सकता है...
Shardul Thakur IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन के लिए जल्द ही मिनी ऑक्शन होने वाली है. मगर इससे पहले यदि सभी 10 फ्रेंचाइजीज में से कोई भी अपने कुछ प्लेयर्स को रिलीज करना चाहे, तो उसकी लिस्ट सौंपनी होगी. इस लिस्ट को सब्मिट करने की आखिरी तारीख को करीब 20 दिन बचे हैं.
मगर इससे पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के लिए एक बुरी खबर सामने आ सकती है. शार्दुल को वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में बतौर स्टैंडबाय रखा गया है.
शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था बता दें कि आईपीएल की मिनी ऑक्शन से पहले ही कई बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीम से रिलीज करने की खबरें सामने आने लगी हैं. इनमें बड़ा नाम शार्दुल का आया है. वह पिछले सीजन में ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते नजर आए थे. मगर अब खबरें आ रही हैं कि दिल्ली टीम शार्दुल को रिलीज कर सकती है. दिल्ली टीम ने शार्दुल को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
चेन्नई टीम के स्टार प्लेयर रहे थे शार्दुल
31 साल के शार्दुल ठाकुर ने पिछले सीजन में अपनी कीमत और नाम के अनुसार उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. फ्रेंचाइजी को उनसे काफी उम्मीदें थीं. शार्दुल ने 14 मैचों में सिर्फ 120 रन बनाए थे, जबकि 15 विकेट लिए थे. गेंदबाजी में उनका इकोनॉमी रेट भी 10 के करीब रहा था. जबकि औसत 31.5 का रहा था. इससे पहले शार्दुल ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए क्रिकेट खेली थी. तब वह सीएसके टीम के स्टार प्लेयर रहे थे.
भरत और मनदीप भी हो सकते हैं रिलीज
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.