Shardul Thakur: शार्दुल ठाकुर ने दी BCCI को नसीहत, कहा- ऐसे तो कई खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे
AajTak
रणजी ट्रॉफी में मुंबई और तमिलनाडु के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इसमें स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने बल्ले से धांसू प्रदर्शन करते हुए मुश्किल स्थिति में शतक जमाकर मुंबई टीम को मजबूत किया. शतक जमाने के बाद लार्ड शार्दुल ने घरेलू क्रिकेट के टाइट शेड्यूल को लेकर BCCI को नसीहत भी दे डाली...
Shardul Thakur: रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन अब फाइनल की ओर पहुंचने वाला है. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन (3 मार्च) स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपना दमदार जलवा दिखाया. उन्होंने बल्ले से धांसू प्रदर्शन करते हुए मुश्किल स्थिति में शतक जमाकर मुंबई टीम को मजबूत किया.
शतक जमाने के बाद लार्ड शार्दुल के नाम से मशहूर इस ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट के टाइट शेड्यूल को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को नसीहत भी दे डाली. उन्होंने मैच के बाद कहा कि यदि इसी तरह शेड्यूल चलता रहा तो 1-2 सीजन में ही कई खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे.
शार्दुल ने दी बीसीसीआई को ये खास नसीहत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शार्दुल ने शतक के बाद कहा कि इस तरह के टाइट शेड्यूल में खेलना बेहद मुश्किल है, क्योंकि हम फर्स्ट क्लास मैच 3-3 दिन के गैप में खेल रहे हैं. ऐसा पहले कभी भी रणजी ट्रॉफी सीजन में नहीं हुआ है. ऐसा टाइट शेड्यूल मुश्किल से मुश्किल होता जा रहा है. यदि खिलाड़ी इसी तरह 2 और सीजन खेलते हैं, तो कई खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे.
बीसीसीआई को नसीहत देते हुए शार्दुल ने आगे कहा कि BCCI को अगले सीजन में इस पर फिर से विचार करना होगा. साथ ही खिलाड़ियों को ज्यादा ब्रेक देने की जरूरत है. लॉर्ड शार्दुल ने अपने समय के बारे में बात करते हुए कहा कि यदि अपने समय की बात करूं यानी 7-8 साल पहले 3 मैच में 3-3 दिन का ब्रेक होता था. इसके बाद 4-4 दिन का ब्रेक दिया जाता था. नॉकआउट मुकाबलों में तो 5 दिन का ब्रेक हुआ करता था.
शार्दुल ने कहा कि इस बार सभी मुकाबलों के बीच 3 दिन का गैप है. यदि कोई टीम फाइनल में पहुंचती है, तो उसके खिलाड़ियों के लिए 3-3 दिन के गैप में 10 मैच खेलना बेहद मुश्किल होगा. उनसे ऐसी उम्मीद करना भी कठिन है. शार्दुल ने यह भी माना कि इस टाइट शेड्यूल के बीच में यदि कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है, तो उसके लिए इससे उबरना बेहद मुश्किल होता है.
रविवार को जो कुछ हुआ, उसे भारतीय फैन्स भविष्य में कभी याद भी नहीं करना चाहेंगे. इस एक दिन में सिर्फ 6 घंटे के अंदर ही भारतीय टीम को 3 मैचों में हार झेलनी पड़ी है. इस दौरान एक मुकाबला तो ऐसा रहा है, जिसके हारते ही भारतीय टीम एक बड़ा खिताब जीतने से चूक गई. बता दें कि इन 3 हार में एक भारतीय सीनियर टेस्ट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में मिली है.