Shaheen Afridi Asia Cup 2022: 'टीम इंडिया को मिलेगी राहत..', शाहीन आफरीदी के बाहर होने पर बोला पाकिस्तानी लीजेंड तो हुआ ट्रोल
AajTak
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह आफरीदी चोट के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं. पाकिस्तानी टीम के लिए यह बड़ा झटका है, वो भी तब जब 28 अगस्त को पहला मुकाबला भारत के खिलाफ है. इस मौके पर पूर्व पाकिस्तानी प्लेयर वकार युनूस ने भारतीय टीम को ट्रोल करना चाहा, लेकिन टीम इंडिया के फैन्स उनपर ही भड़क गए.
टीम इंडिया के फैन्स एक महामुकाबले के इंतज़ार में हैं, 27 अगस्त से एशिया कप 2022 की शुरुआत होनी है और 28 अगस्त को भारतीय टीम को पाकिस्तान से भिड़ना है. एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान टीम को झटका लगा, क्योंकि उनके सबसे अहम तेज़ गेंदबाज़ शाहीन शाह आफरीदी टूर्नामेंट से बाहर हो गए. पाकिस्तानी टीम को यह झटका लगा तो फैन्स के अलग-अलग रिएक्शन आए. इस बीच पाकिस्तान के कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि शाहीन आफरीदी का बाहर होना टीम इंडिया के लिए राहत भरा होगा. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वकार युनूस ने इसको लेकर ट्वीट भी किया. वकार युनूस ने लिखा कि शाहीन आफरीदी की चोट टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर बैट्समैन के लिए राहत की खबर है. दुख की बात है कि हम उन्हें एशिया कप में नहीं देख पाएंगे. चैम्पियन आप जल्दी फिट हों.
Shaheen’s injury Big relief for the Indian top order batsmen. Sad we won’t be seeing him in #AsiaCup2022 Get fit soon Champ @iShaheenAfridi pic.twitter.com/Fosph7yVHs
आपको बता दें कि शाहीन आफरीदी की गिनती मौजूदा वक्त में सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ में होती है, यही कारण है कि उनका बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है. टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तानी फैन्स उनसे बड़ी उम्मीद लगाए बैठे थे. पिछले साल हुए टी-20 वर्ल्डकप में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे, उस वक्त शाहीन आफरीदी की धारदार बॉलिंग ने ही भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ दी थी. तब शाहीन आफरीदी ने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लिया था, उस मैच को टीम इंडिया 10 विकेट से हार गई थी.फैन्स ने वकार युनूस को लताड़ा वकार युनूस ने शाहीन आफरीदी के बहाने टीम इंडिया को ट्रोल करना चाहा तो भारतीय फैन्स ने उन्हें ही इतिहास की याद दिला दी. ट्विटर पर कई फैन्स ने उन्हें अलग-अलग मैचों के बारे में बताया, जहां टीम इंडिया ने एक तरफा मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को रौंद डाला. कुछ लोगों ने लिखा कि हमने तो एक बड़ा मीम मैटेरियल मिस कर दिया.
No ex Indian cricketer made fun of Pakistan citing Bumrah's injury. Here comes Waqar and proves that Pakistanis are forever ridden with inferiority complex. https://t.co/SenZownqgR
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.