
Sensex-Nifty ने बनाया नया रिकॉर्ड, शेयर बाजार में रैली की ये खास वजहें
AajTak
शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन बेहद शानदार रहा. कारोबार के बाद एक नई ऊंचाई पर बाजार बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 476 अंक चढ़कर 58,723 पर और निफ्टी 139 अंक बढ़कर 17,519 पर बंद हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया.
शेयर बाजार के लिए बुधवार का दिन बेहद शानदार रहा. कारोबार के बाद एक नई ऊंचाई पर बाजार बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 476 अंक चढ़कर 58,723 पर और निफ्टी 139 अंक बढ़कर 17,519 पर बंद हुआ. सेंसेक्स-निफ्टी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. (Photo: Getty Images)
कारोबार के दौरान बुधवार को बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. इस दौरान सेंसेक्स ने रिकॉर्ड 58,777 अंक और निफ्टी ने 17,532 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ. इससे पहले सुबह सेंसेक्स 58,354 पर और निफ्टी 17,387 पर खुला था. (Photo: Getty Images)
कारोबार के दौरान बैंकिंग, IT, एनर्जी शेयरों में खरीदारी हुई. मेटल, ऑटोमोबाइल्स और फॉर्मा शेयरों में मजबूती देखने को मिली. टेलिकॉम सेक्टर में स्ट्रक्चरल बदलाव के ऐलान से टेलिकॉम कंपनियों के शेयरों में रौनक रही.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.