
SEBI चेयरपर्सन का खुलासा- ज्यादा सब्सक्रिप्शन दिखाने के लिए IPO अप्लीकेशन में गड़बड़ी, फर्जी खाते से चलता है खेल!
AajTak
शेयर बाजार में आईपीओ को लेकर गड़बड़ी चल रही है, जिसका खुलासा सेबी चेयरपर्सन ने किया है. उन्होंने कहा कि फर्जी तरीके से आईपीओ सब्सक्रिप्शन को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है.
शेयर बाजार (Stock Market) में लिस्ट होने वाली कंपनियों के IPO को लेकर एक बड़ा खेल चल रहा है. सेबी ने खुलासा किया है कि कैसे IPO सब्सक्रिप्शन को लेकर गड़बड़ी हो रही है. सेबी (SEBI) जांच के दायरे में दो आईपीओ हैं. सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Butch) ने बताया कि गड़बड़ी करने वालों में कुछ बड़े मर्चेंट बैंकर्स का भी नाम सामने आया है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया है.
शेयर बाजार के रेग्यूलेटर सिक्योरिटीज एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने कहा है कि ऐसे मर्चेंट बैंकरों की जांच कर रहा है, जो IPO सब्सक्रिप्शन डाटा को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाते रहे हैं. इनका कई IPO में नाम आ चुका है. रेग्यूलेटर ने ऐसों के खिलाफ कार्रवाई भी करने का भरोसा दिया है. सेबी के पास ऐसे मर्चेंट बैंकरों के खिलाफ सबूत भी हैं.
SME कंपनियों से जुड़े आईपीओ को लेकर सेबी चेयरपर्सन ने कहा कि दोनों ही एक्सचेंज के बोर्ड अलग-अलग हैं. रिटेल इंवेस्टर्स को ये समझना जरुरी है कि मेनबोर्ड में शामिल कंपनियां कई मायनों में SME कंपनियों से अलग हैं. इनकी रिपोर्टिंग, कम्पलॉयंस और लिस्टिंग की जरुरतें भी अलग होती है, जिससे रिस्क बढ़ जाता है.
म्यूल अकाउंट का हो रहा यूज सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने मर्चेंट बैंकर्स इंडस्ट्री बॉडी एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (AIBI) में बोलते हुए कहा कि आईपीओ में बोली लगाने के लिए म्यूल अकाउंट (Mule Accounts) का उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने विस्तार से बताया कि म्यूल अकाउंट से पहले सब्सक्रिप्शन डाटा बढ़ाने के लिए पहले आईपीओ के लिए आवेदन किया जाता है और ये आवेदन ऐसे किया जाता है कि यह बाद में खारिज हो जाए. म्यूल अकाउंट ऐसे अकाउंट होते हैं, जो दूसरे के नाम पर फर्जी तरीके से खोले गए होते हैं.
सेबी ने बताया कि आईपीओ सब्सक्रिप्शन डाटा (IPO Subscription Data) को अधिक दिखाया जा रहा है, जिससे भारी भरकम सब्सक्रिप्शन IPO को मिल रहे हैं. इसके लिए म्यूल अकाउंट इस्तेमाल हो रहा है.

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.