
SBI में कामकाज की टाइमिंग बदली, ब्रांच में होंगे बस ये लिमिटेड काम!
AajTak
देश के सबसे बड़े बैंक SBI ने अपनी ब्रांचेस की टाइमिंग में बदलाव किया है. साथ ही कहा है कि अब शाखाओं में बेहद जरूरी काम ही निपटाए जाएंगे. जानें बैंक की ब्रांचेस के नए समय और होने वाले काम के बारे में...
देश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर को देखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी शाखाओं के कामकाज की टाइमिंग बदल दी है. इसका मकसद कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिग और लॉकडाउन जैसे नियमों के पालन को बढ़ावा देना है. Now, as per SLBC instructions, branch is functioning for rendering customer services from 10 a.m. to 2.00 p.m. Currently, due to covid-19 pandemic, we are rendering following services:https://t.co/zHhBxYeHjj Deposits/Withdrawal 2.Cheque (1/2) Clearing 3.Draft/RTGS/NEFT 4.Government Challans (2/2) At SBI, safety protocols are our top priority. We do our best to keep ourselves and our customers as safe as possible. Remember, we're all in this together.#SBIAapkeSaath #Unite2FightCorona #StayStrongIndia #TeamSBI #ProudSBI #COVID19 pic.twitter.com/J43HkVyA8e अब लंच टाइम से पहले जाएं बैंक SBI ने अब अपनी ब्रांच में कामकाज का समय सुबह 10 से 2 बजे तक कर दिया है. इस तरह देखा जाए तो बैंक अब मात्र 4 घंटे के लिए खुलेंगे. ऐसे में बैंक की ओर से ग्राहकों को परामर्श दिया गया है कि वह अपने ज्यादातर बैंकिंग काम ऑनलाइन ही निपटाएं और बहुत जरूरी होने पर ही ब्रांच जाएं. बैंक का कहना है कि कोविड-19 की मौजूदा हालत को देखते हुए वह SLBC (स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी) दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है.More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.