
Sariya Rate Today: अभी नहीं तो कभी नहीं, इतने सस्ते मिल रहे हैं सरिया-सीमेंट-ईंट, फटाफट बनवाएं मकान
AajTak
भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें (Building Materials Prices) इस साल के मार्च-अप्रैल महीने के दौरान अपने हाई लेवल पर थीं. उसके बाद सरिया (Saria), सीमेंट (Cement) जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से नरमी आई. खासकर सरिया के रेट जून महीने के पहले सप्ताह तक लगातार कम हुए.
मानसून छाने के बाद देश में बारिश का सीजन शुरू हो गया है और इसका सीधा असर भी दिखने लगा है. दरअसल बारिश के मौसम का कंस्ट्रक्शन सेक्टर (Construction Sector) पर सबसे पहला असर पड़ता है. बारिश का मौसम आते ही कंस्ट्रक्शन के कई सामानों जैसे बालू (Sand), सीमेंट (Cement) आदि की कमी होने लगती है. इस कारण इनके भाव भी तेजी से बढ़ते हैं. दूसरी ओर बीते महीने दाम कम होने के बाद बाजार में अच्छी डिमांड देखने को मिली. इस कारण एक बार फिर से सरिया के भाव तेज होने लग गए हैं. पिछले एक महीने में देश के विभिन्न शहरों में सरिया का रेट 4500 रुपये प्रति टन तक महंगा हुआ है. हालांकि अभी भी बहुत कम भाव में सरिया, सीमेंट और ईंट मिल रहे हैं.
बारिश के मौसम में हर बार बढ़ते हैं दाम
भवन निर्माण सामग्रियों की कीमतें (Building Materials Prices) इस साल के मार्च-अप्रैल महीने के दौरान अपने हाई लेवल पर थीं. उसके बाद सरिया (Saria), सीमेंट (Cement) जैसी सामग्रियों की कीमतों में तेजी से नरमी आई. खासकर सरिया के रेट जून महीने के पहले सप्ताह तक लगातार कम हुए. सरिया के मामले में तो भाव करीब-करीब आधे हो गए थे. जून महीने में मानसून की आहट पाते ही फिर से इनके दाम बढ़ने लगे. इसके बाद तो सरिया का भाव तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है. लेकिन अभी भी आपके पास सस्ते में सरिया खरीदने का मौका है.
जून के पहले सप्ताह के बाद लगातार तेजी
मार्च के महीने में कुछ जगहों पर सरिये का भाव 85 हजार रुपये टन तक पहुंच गया था, वहीं अभी यह अलग-अलग शहर के हिसाब से 49,000 रुपये से लेकर 59,000 रुपये प्रति टन तक के भाव में मिल रहा है. जून महीने के पहले सप्ताह में तो यह कम होकर कई जगहों पर 44 हजार रुपये टन के पास आ गया था. ब्रांडेड सरिये का भाव भी कम होकर इस महीने की शुरुआत में 80-85 हजार रुपये प्रति टन तक आ गया था, जो मार्च 2022 में 01 लाख रुपये प्रति टन के पास पहुंच गया था.
अभी इतनी है आपके शहर में कीमत

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.