Sarfaraz Ahmed Ind Vs Pak: पाकिस्तान की हार पर बवाल, महिला पत्रकार पर भड़के सरफराज अहमद, फैन्स भी भिड़े
AajTak
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी, इसके बाद से ही पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार द्वारा की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई और ट्वीट किया. इस ट्वीट पर फैन्स ही आपस में भिड़ गए हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में महामुकाबला हुआ और टीम इंडिया की जीत हुई. धमाकेदार मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, इसके बाद पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है. पूर्व क्रिकेटर और एक्सपर्ट पाकिस्तानी टीम की आलोचना कर रहे हैं, जबकि कुछ क्रिकेटर्स ने पाकिस्तान के संघर्ष की तारीफ भी की. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद का एक ट्वीट सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान की एक महिला क्रिकेटर को लताड़ लगाई है. सरफराज अहमद ने ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तानी टीम को 17वें ओवर के बाद नुकसान हुआ, क्योंकि स्लो ओवर रेट की वजह से पांच फील्डर को सर्कल (30 गज) के अंदर रखना था. सरफराज अहमद ने लिखा कि एक महिला पत्रकार नेशनल टीवी पर पाकिस्तानी टीम पर भड़क रही है, वो भी तब जब एक संघर्षपूर्ण मैच हुआ. महिला पत्रकार कह रही है कि ना रन करते हैं, ना ही कैच पकड़ते हैं. कमाल है भई.
Pak had the disadvantage after 17th over 5 fielders were inside the circle cuz of slow over rate & 1 of the so called female journalist on national Tv bashing Pakistan team after a fighting match & saying na run karte hai na catch pakarte hai kamal hai bhi🤷♂️ #headsUpBoys 🇵🇰
दरअसल, पाकिस्तान की महिला पत्रकार आलिया रशीद ने एक टीवी प्रोग्राम में पाकिस्तानी टीम की आलोचना की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि फखर जमान से कैच नहीं लपका जा रहा है और वह रन भी नहीं बना पा रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तानी टीम की कमज़ोरियां सामने आ रही हैं.
Bhi to ajeeb logic dai rahai ho slow over rate kis ki waja sai hua kya yeh captain ke zemadari nahi hai ?
Yorker q nai kia Shaheen ki jaga left arm fast q replace nai kia
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.