Sachin Tendulkar Vs Henry Olonga: जिम्बाब्वे के हेनरी ओलंगा ने OUT किया तो सो नहीं पाए थे सचिन तेंदुलकर, 36 घंटे में बदला पूरा किया
AajTak
हेनरी ओलंगा और सचिन तेंदुलकर की राइवलरी को 90's के क्रिकेट फैन्स जानते हैं. कोका-कोला कप में जब हेनरी ओलंगा ने सचिन का विकेट लिया, तो वह काफी परेशान हुए थे. अजय जडेजा ने उस वक्त की कहानी को सबके सामने रखा है और बताया कि सचिन सो भी नहीं पाए थे. लेकिन उन्होंने 36 घंटे में अपना बदला पूरा किया था.
जिम्बाब्वे के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ हेनरी ओलंगा को हर भारतीय क्रिकेट फैन जानता होगा. भारतीय टीम अभी जिम्बाब्वे के खिलाफ ही वनडे सीरीज़ खेल रही है, भले ही इस वक्त जिम्बाब्वे कमज़ोर हो लेकिन एक वक्त वह टीम इंडिया को टक्कर देती थी. हेनरी ओलंगा और सचिन तेंदुलकर के बीच की लड़ाई फैन्स को याद है. भारत-जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही के दौरान पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने एक किस्सा सुनाया है, जो हेनरी ओलंगा और सचिन तेंदुलकर की राइवलरी का है. अजय जडेजा के मुताबिक, जब 1998 में खेली गई कोका-कोला चैम्पियंस ट्रॉफी में हेनरी ओलंगा ने सचिन तेंदुलकर को परेशान किया और उनका विकेट लिया, तब वह ठीक से सो नहीं पाए थे क्योंकि वह उसे जवाब देना चाहते थे.
क्लिक करें: हेनरी ओलंगा: जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति के खिलाफ बगावत करने वाला वो क्रिकेटर, जो 'गायब' हो गया बता दें कि जब 1998 में भारत और जिम्बाब्वे कोका-कोला चैम्पियंस ट्रॉफी में आमने-सामने थे, यह तब का वाक्या है. हेनरी ओलंगा जिन्होंने अपनी बॉलिंग से कहर बरपाया हुआ था, उन्होंने उस मैच में सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का विकेट लिया था, उसके बाद सचिन तेंदुलकर को भी एक बाउंसर डालकर पवेलियन भेजा और घूरने लगे.
हेनरी ओलंगा ने कोका-कोला कप के उस मैच में चार विकेट लिए, भारतीय टीम इस मैच को हार गई थी. लेकिन टीम इंडिया ने कोका-कोला कप के फाइनल में जिम्बाब्वे को दस विकेट से हराकर अपना बदला पूरा किया था.
अजय जडेजा ने बताया कि उस बॉल ने सचिन तेंदुलकर को बदलकर रख दिया, हम खुशनसीब हैं कि हमें सचिन के साथ खेलने का मौका मिला. क्योंकि वह किसी घमंड में नहीं रहते थे, लेकिन उन्हें अपने खेल पर गर्व था. जब हेनरी ओलंगा ने उन्हें आउट किया, तब वह उसके बारे में सोचते रहे और ठीक से सो भी नहीं पाए. पूरी रात वह खफा रहे और उस बॉल को लेकर परेशान रहे. क्योंकि हम उस मैच को हार गए थे.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.