Saba Ibrahim Wedding: दुल्हन बनीं दीपिका कक्कड़ की ननद सबा, पूरा हुआ सालों पुराना ख्वाब
AajTak
दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम एक पॉपुलर यूट्यूब हैं. लंबे समय से सबा की शादी का इंतजार हो रहा था. काफी इंतजार के बाद आखिरकार सबा ने अपने हमसफर खालिद रियाज संग नये सफर की शुरूआत की. सबा और खालिद को शादी की मुबारकबाद.
मुबारक हो! दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने जिंदगी के नये पड़ाव में कदम रख लिया है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के गांव मौदहा में सबा इब्राहिम की धूमधाम से शादी हुई. दीपिका कक्कड़ की नदद की शादी में टीवी के कई सेलेब्स ने शिरकत करके खास लम्हे की रौनक बढ़ा दी.
दुल्हन बनीं सबा इब्राहिम दीपिका कक्कड़ की ननद और शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. लंबे समय से सबा की शादी का इंतजार हो रहा था. काफी इंतजार के बाद आखिरकार सबा ने अपने हमसफर खालिद रियाज (सनी) संग नये सफर की शुरूआत की. सबा इब्राहिम की वेडिंग पिक्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.
बीती रात लड़के वाले और लड़की वालों की मौजूदगी में मेहंदी फंक्शन का भव्य आयोजन हुआ. मेहंदी फंक्शन में दोनों ही परिवारों ने जमकर डांस और मस्ती की. दीपिका कक्कड़ और शोएब ने बहन सबा की शादी को लग्जरी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सजावट के लिये मुंबई और लखनऊ से कई टीमें बुलाई गई थीं. कारीगर बीते एक हफ्ते से सजावट का इंतजाम करने में लगे हुए थे. वहीं खाने पीने के बंदोबस्त के लिए भी बाहर से बावर्ची बुलाये गये थे.
7 नवंबर को होगा रिसेप्शन शादी के बाद अब सबा इब्राहिम और खालिद रियाज के ग्रैंड रिसेप्शन की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं. सबा और खालिद का रिसेप्शन 7 नवंबर संपन्न होगा. जिसमें हज़ारों की तादात में लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है. सबा इब्राहिम की वेडिंग जिस धूमधाम से हुई है, उसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
सबा और खालिद 6 साल से रिलेशन में थे. पहले इनकी शादी नाममुकिन सी लग रही थी. पर अंत में इनके प्यार की जीत हुई और शादी करके कपल ने अपने रिश्ते को नया नाम दिया. शादी पर सबा किसी प्रिसेंस कम नहीं लग रही थीं. वहीं शोएब और दीपिका का डांस भी हर तरफ छाया हुआ है.
सबा इब्राहिम और खालिद रियाज को शादी की ढेर सारी बधाई.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.