Ryan Campbell: जिंदगी की जंग लड़ रहा ये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, आईसीयू में है एडमिट
AajTak
रयान कैंपबेल ने साल 2022 में ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो वनडे इंटरनेशनल मुकाबलोे में भाग लिया था. वह 2017 से नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम के हेड कोच के पद पर हैं.
क्रिकेट जगत से एक दुखद खबर सामने आई है. नीदरलैंड्स टीम के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रयान कैंपबेल की हालत चिंताजनक बनी हुई है. शनिवार को दिल का दौड़ा पड़ने के बाद कैंपबेल को यूके एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां वह आईसीयू में एडमिट हैं. कैंपबेल की उम्र 50 साल है.
कैंपबेल को उस समय दिल का दौड़ा पड़ा था, जब वह शनिवार को अपने बच्चों के साथ बगीचे में खेल रहे थे. फिर मंगलवार सुबह को पता चला है कि वह कोमा में हैं. कैंपबेल फिलहाल अपने दम पर ठीक से सांस लेन की भी स्थिति में नहीं है. डॉक्टर्स उनकी सेहत पर पैनी नजर बनाए हुए हैं.
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (WA)क्रिकेट की सीईओ क्रिस्टीना मैथ्यूज ने कहा, 'सप्ताह के अंत में दिल का दौरा पड़ने के बाद रयान की नाजुक हालते के बारे में सुनकर डब्ल्यूए क्रिकेट सदमे में है. सभी WA क्रिकेट कर्मचारियों, खिलाड़ियों और क्रिकेट समुदाय की ओर से मैं इस समय रयान, उनकी पत्नी लेओन्टिना और उनके परिवार को सांत्वना देती हूं. हम जानते हैं कि उनकी अच्छी देखभाल हो रही है, ऐसे में उम्मीद है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे.'
2017 में कोच बने थे कैंपबेल
रयान कैंपबेल को अप्रैल 2017 में नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्त किया गया था. हाल ही में न्यूजीलैंड के दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज में भी उन्होंने अपनी टीम को कोचिंग दी थी. एक सप्ताह पहले ही अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मिलने अपने घरेलू शहर पर्थ गए थे. बाद में वह वापस यूरोप आ गए थे.
हॉन्गकॉन्ग के लिए भी खेला क्रिकेट
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.