![Russia-Ukraine War के बीच चीन ने बढ़ाया रक्षा बजट, क्या बिगड़ेगा माहौल?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/photo_gallery/202203/china1-sixteen_nine.jpg)
Russia-Ukraine War के बीच चीन ने बढ़ाया रक्षा बजट, क्या बिगड़ेगा माहौल?
AajTak
कारोबार (Trade) के मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच पिछले दो वर्षों में तल्खी बढ़ी है. अब रूस और यूक्रेन में जंग से दुनिया की नजर अमेरिका और चीन पर टिकी है. इस बीच चीन पिछले कुछ वर्षों से लगातार रक्षा बजट बढ़ा रहा है.
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग जारी है, और इस बीच चीन (China) की भूमिका को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि रूस (Russia) को चीन का मजबूत सपोर्ट है. विशेषज्ञों की मानें को चीन चाहता है कि रूस और अमेरिका (America) के बीच तल्खी बनी रहे, ताकि वो और मजबूत होकर उभरे.
दरअसल, व्यापार (Trade) के मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच पिछले दो वर्षों में तल्खी बढ़ी है. अब रूस और यूक्रेन में जंग से दुनिया की नजर अमेरिका और चीन पर टिकी है. इस बीच चीन पिछले कुछ वर्षों से लगातार रक्षा बजट बढ़ा रहा है. शनिवार को एक बार फिर चीन अपने रक्षा बजट में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. (Photo: File)
वहीं अमेरिका सहित तमाम देशों के विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अब अगला नंबर ताइवान का हो सकता है. चीन कभी भी इस देश पर हमला कर यहां कब्जा कर सकता है. चीन के बढ़ते रक्षा बजट को दुनिया के लिए खतरा बताया जा रहा है. (Photo: File)
![](/newspic/picid-1269750-20250211130223.jpg)
Stock Market Correction: ये 7 कारण... हर दिन टूट रहा बाजार, 5 दिन में साफ हुए 18.64 लाख करोड़ रुपये!
पिछले पांच दिन का डाटा देखें तो Sensex 2.82% या 2215 अंक टूट चुका है, जबकि निफ्टी50 2.91 फीसदी या 692 अंक गिर चुका है. इसके अलावा, निफ्टी बैंक इन पांच दिनों के दौरान 926.50 अंक या 1.84% टूट चुके हैं.