
Russia-Ukraine War के बीच चीन ने बढ़ाया रक्षा बजट, क्या बिगड़ेगा माहौल?
AajTak
कारोबार (Trade) के मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच पिछले दो वर्षों में तल्खी बढ़ी है. अब रूस और यूक्रेन में जंग से दुनिया की नजर अमेरिका और चीन पर टिकी है. इस बीच चीन पिछले कुछ वर्षों से लगातार रक्षा बजट बढ़ा रहा है.
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग जारी है, और इस बीच चीन (China) की भूमिका को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि रूस (Russia) को चीन का मजबूत सपोर्ट है. विशेषज्ञों की मानें को चीन चाहता है कि रूस और अमेरिका (America) के बीच तल्खी बनी रहे, ताकि वो और मजबूत होकर उभरे.
दरअसल, व्यापार (Trade) के मोर्चे पर अमेरिका और चीन के बीच पिछले दो वर्षों में तल्खी बढ़ी है. अब रूस और यूक्रेन में जंग से दुनिया की नजर अमेरिका और चीन पर टिकी है. इस बीच चीन पिछले कुछ वर्षों से लगातार रक्षा बजट बढ़ा रहा है. शनिवार को एक बार फिर चीन अपने रक्षा बजट में 7.1 फीसदी की बढ़ोतरी की है. (Photo: File)
वहीं अमेरिका सहित तमाम देशों के विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि अब अगला नंबर ताइवान का हो सकता है. चीन कभी भी इस देश पर हमला कर यहां कब्जा कर सकता है. चीन के बढ़ते रक्षा बजट को दुनिया के लिए खतरा बताया जा रहा है. (Photo: File)

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.