Ruchi Soya FPO: केवल 13,650 रुपये लगाकर बनें बाबा रामदेव के बिजनेस पार्टनर, 24 मार्च से मिलेगा मौका
AajTak
Baba Ramdev on Ruchi Soya FPO: बाबा रामदेव की कंपनी रुचि सोया का एफपीओ 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. सेबी ने पिछले साल अगस्त में कंपनी को एफपीओ लाने की अनुमति दे दी थी.
योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने सोमवार को रुचि सोया (Ruchi Soya) के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (Follow-on Public Offer) के संबंध में घोषणा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश भारतीय कंपनी को ग्लोबल ब्रांड बनाने की है. उन्होंने कहा कि कंपनी दुनियाभर में अपनी पहुंच को मजबूत बनाने के साथ-साथ ग्रामीण भारत में अपने डिस्ट्रिब्यूशन पर फोकस करेगी.
योग गुरु ने कही ये बात
बाबा रामदेव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "रुचि सोया अब महज कमोडिटी कंपनी नहीं रह गई है. इसके पास अब एफएमसीजी (FMCG), फूड बिजनेस और न्यूट्रास्यूटिकल सहित अन्य वर्टिकल हैं."
उन्होंने कहा, "हम मास के साथ-साथ क्लास को भी एड्रेस करेंगे."
24 मार्च को खुलेगा FPO (Ruchi Soya FPO Date)
रुचि सोया (Ruchi Soya) का FPO 24 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. इस पब्लिक ऑफर को 28 मार्च तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. एसबीआई कैपिटल मार्केट्स, एक्सिस कैपिटल और आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस इश्यू को मैनेज करने वाले इंवेस्टमेंट बैंकर हैं. इस आईपीओ के जरिए कंपनी 4,300 करोड़ रुपये जुटाएगी.
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...