
Rotomac: आपने भी इस पेन से लिखा होगा? बनाने वाली कंपनी पर CBI ने की FIR, 750 करोड़ रुपये का फ्रॉड!
AajTak
Rotomac Bank Fraud: पेन बनाने के कारोबार ने रोटोमैक कंपनी को आसमान पर पहुंचा दिया था. करीब दो दशक तक बाजार में इस कंपनी का दबदबा कायम रहा. फिर इसकी वित्तीय सेहत बिगड़ती चली गई और अब ये 750 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.
'लिखते-लिखते लव हो जाए...' इस एड को आपने भी बचपन में टीवी पर देखा होगा और इस जिस पैन के लिए ये एड बना उससे लिखा भी होगा. हम बात कर रहे हैं Rotomac Pen की. अब इसे बनाने वाली कंपनी पर 750 करोड़ रुपये के कथित बैंक फ्रॉड का आरोप लगा है. 90 के दशक में इस कंपनी रोटोमैक ग्लोबल की स्थापना हुई थी. धोखाधड़ी का ये मामला इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) से जुड़ा हुआ है.
Rotomac पर कुल इतना बकाया
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने रोटोमैक ग्लोबल और उसके निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, पेन बनाने वाली कंपनी पर बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के गठजोड़ (consortium) का कुल 2,919 करोड़ रुपये का बकाया है. इसमें इंडियन ओवरसीज बैंक का हिस्सा 23 फीसदी है. सीबीआई को बैंक की ओर से मिली शिकायत में आरोप लगाया है कि कंपनी को 28 जून 2012 को 500 करोड़ रुपये की नॉन-फंड बेस्ड क्रेडिट लिमिट की मंजूरी दी गई थी. जबकि, 750.54 करोड़ रुपये की बकाया राशि में चूक के बाद खाते को 30 जून, 2016 को गैर-निष्पादित आस्ति (NPA) घोषित कर दिया गया था.
दस्तावेजों में धांधली हुई उजागर
IOB ने अपनी शिकायत में कहा कि रोटोमैक ग्लोबल की विदेशी व्यापार की जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने 11 लेटर ऑफ क्रेडिट (LCs) जारी किए थे, जो 743.63 करोड़ रुपये मूल्य के बराबर हैं. रिपोर्ट की मानें तो बैंक द्वारा किए गए फॉरेंसिक ऑडिट में दस्तावेजों में कथित तौर पर हेरा-फेरी देखने को मिली. इसके अलावा लेटर ऑफ क्रेडिट के जरिए होने वाली देनदारियों का खुलासा न किए जाने के संकेत भी मिले थे. ऑडिट में सेल कॉन्ट्रैक्ट, लदान के बिलों और संबंधित यात्राओं में भी अनियमितताएं पाई गई हैं. बैंक की ओर से कहा गया कि कुल की 92 फीसदी यानी 26,143 करोड़ रुपये की बिक्री एक ही मालिक और समूह के चार पक्षों को की गई.
गलत तरीके से कमाए 750 करोड़

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.