Rohit Sharma Asia Cup: हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीतने पर रोहित शर्मा बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, धोनी भी छूट जाएंगे पीछे
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी में लगातार नए-नए रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं. एशिया कप 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में भी जीत हासिल करके रोहित एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स के पास भी फॉर्म में लौटने का शानदार मौका रहेगा.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ एशिया कप 2022 में अभियान का शानदार आगाज किया था. अब भारतीय टीम 31 अगस्त (बुधवार) को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीत दर्ज करके सुपर-चार का टिकट कटाना चाहेगी. हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में सबकी नजरें रोहित शर्मा पर रहेंगी जो रिकॉर्ड्स बनाने की दहलीज पर हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विजय हासिल करते ही रोहित ने बतौर कप्तान एशिया कप में अपनी छठी जीत हासिल की. इससे पहले रोहित के अलावा एमएस धोनी और मोईन खान ने बतौर कप्तान एशिया कप के इतिहास में लगातार छह जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारतीय टीम अगर भारत हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो रोहित शर्मा धोनी और पाकिस्तान के मोईन खान को पीछे छोड़ देंगे.
2018 में रोहित की कप्तानी में जीता खिताब
गौरतलब है कि साल 2018 के एशिया कप में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार पांच मैच जीते थे. केवल अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला टाई हो गया था जहां एमएस धोनी ने टीम की कप्तानी की थी. 2018 के एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.
कोहली को भी पीछे छोड़ने का मौका
रोहित शर्मा ने अभी तक 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से उन्हें 30 मैचों में जीत हासिल हुई है. अगर टीम इंडिया हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो बतौर कप्तान रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल में यह 31वीं जीत होगी. इसके साथ ही रोहित स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ टी20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी की छह सदस्यीय टीम वहां स्टेडियम निर्माण की प्रगति का जायजा ले रही है. पाकिस्तान ने तैयारियां पूरी करने का दावा किया है, लेकिन समय सीमा 31 दिसंबर से बढ़ाकर 25 जनवरी कर दी गई है. स्टेडियम में वीआईपी बॉक्स, ड्रेसिंग रूम और दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम चल रहा है. क्या पाकिस्तान समय पर स्टेडियम तैयार कर पाएगा, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
भारतीय टीम को अगले महीने दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी खेलनी है. मगर इसी बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. इनके भविष्य पर तलवार लटकती दिख रही है. पिछला वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाले यह तीनों स्टार अब टीम में अपनी जगह के लिए जूझ रहे हैं.