Rohit Sharma Asia Cup: हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीतने पर रोहित शर्मा बना देंगे बड़ा रिकॉर्ड, धोनी भी छूट जाएंगे पीछे
AajTak
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कप्तानी में लगातार नए-नए रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं. एशिया कप 2022 में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में भी जीत हासिल करके रोहित एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स के पास भी फॉर्म में लौटने का शानदार मौका रहेगा.
टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के साथ एशिया कप 2022 में अभियान का शानदार आगाज किया था. अब भारतीय टीम 31 अगस्त (बुधवार) को हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीत दर्ज करके सुपर-चार का टिकट कटाना चाहेगी. हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मुकाबले में सबकी नजरें रोहित शर्मा पर रहेंगी जो रिकॉर्ड्स बनाने की दहलीज पर हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विजय हासिल करते ही रोहित ने बतौर कप्तान एशिया कप में अपनी छठी जीत हासिल की. इससे पहले रोहित के अलावा एमएस धोनी और मोईन खान ने बतौर कप्तान एशिया कप के इतिहास में लगातार छह जीत दर्ज की थी. ऐसे में भारतीय टीम अगर भारत हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत हासिल कर लेती है तो रोहित शर्मा धोनी और पाकिस्तान के मोईन खान को पीछे छोड़ देंगे.
2018 में रोहित की कप्तानी में जीता खिताब
गौरतलब है कि साल 2018 के एशिया कप में भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार पांच मैच जीते थे. केवल अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम का मुकाबला टाई हो गया था जहां एमएस धोनी ने टीम की कप्तानी की थी. 2018 के एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.
कोहली को भी पीछे छोड़ने का मौका
रोहित शर्मा ने अभी तक 36 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से उन्हें 30 मैचों में जीत हासिल हुई है. अगर टीम इंडिया हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रहती है तो बतौर कप्तान रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल में यह 31वीं जीत होगी. इसके साथ ही रोहित स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ टी20 इंटरनेशनल में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन जाएंगे.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.