Rohit Sharma: रोहित शर्मा की ये कैसी वापसी... हिटमैन बन गए 'डकमैन', कहीं गड़बड़ा ना जाए T20 वर्ल्ड कप
AajTak
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ दोनों टी20 मैचों में डक पर आउट हुए हैं. दूसरे टी20 मैच में तो रोहित तो अपना विकेट फेंक दिया. रोहित अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बोल्ड हो गए.
टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर चुकी है. इंदौर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था. इस टी20 सीरीज के जरिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में वापसी की है. फैन्स को उम्मीद थी कि रोहित कमबैक सीरीज में धमाकेदार पारियां खेलेंगे. मगर अबतक ऐसा देखने को नहीं मिला है. रोहित इस सीरीज में अब तक खाता भी नहीं खोल पाए हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 पहले मुकाबले में रोहित एक गेंद खेलकर रनआउट हो गए थे. वहीं दूसरे टी20 मैच में रोहित पहली ही गेंद पर चलते बने. यानी रोहित ने दोनों टी20 मैच को मिलाकर केवल दो गेंद खेले हैं. पहले टी20 में रोहित साथी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ हुई गलतफहमी के चलते रनआउट हुए थे.
Farooqi castles Rohit in the opening over 😯 Will #KingKohli lead #TeamIndia's fightback in the 2nd T20I? Watch Now on #JioCinema, #Sports18 & ColorsCineplex.#IDFCFirstBankT20ITrophy #JioCinemaSports #GiantsMeetGameChangers #INDvAFG pic.twitter.com/lLGpnI9mc1
लेकिन दूसरे मैच में भारतीय कप्तान ने पहली ही गेंद पर जिस तरह का शॉट खेलकर विकेट गंवाया, वो काफी निराशाजनक था. फजलहक फारूकी को गेंद पर रोहित पुल शॉट खेलना चाहते थे. इस दौरान रोहित गेंद की लाइन मिस कर गए और बॉल विकेट्स पर जा लगी. रोहित शर्मा 12वीं बार टी20 इंटरनेशनल में डक पर आउट हुए.
रोहित अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन और रवांडा के कवरे केविन इराकोज भी टी20 इंटरनेशनल में 12 मौकों पर डक पर आउट हो चुके हैं. आयरिश कप्तान पॉल स्टर्लिंग 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं और वह पहले नंबर पर हैं. हालांकि आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा ही सबसे ज्यादा बार डक पर आउट हुए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा डक पॉल स्टर्लिंग (आयरलैंड) - 13 केविन इराकोज (रवांडा) - 12 केविन ओ'ब्रायन (आयरलैंड) - 12 रोहित शर्मा (भारत)- 12 डैनियल एनेफी (घाना)- 11 जैपी बिमेनीमाना (रवांडा)- 11 रेगिस चकाब्वा (जिम्बाब्वे)- 11 आर्किड तुईसेंज (रवांडा)- 11 सौम्य सरकार (बांग्लादेश)- 11
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.