Road Safety World Series: वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ बांग्लादेश की शर्मनाक हार, 98 रनों पर ढेर हुई पूरी टीम
AajTak
रोड शेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स पर छह विकेट से जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज के सामने बांग्लादेश ने महज 99 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान ड्वेन स्मिथ का अहम रोल रहा जिन्होंने पारी खेली.
रोड शेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने धमाकेदार आगाज किया है. शनिवार (11 सितंबर) को कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित मुकाबले में वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने बांग्लादेश लीजेंड्स पर छह विकेट से जीत हासिल की. वेस्टइंडीज के सामने बांग्लादेश ने महज 99 रनों का टारगेट दिया था जिसे उसने 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज की जीत में कप्तान ड्वेन स्मिथ का अहम रोल रहा जिन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली.
संतोकी ने की तूफानी बॉलिंग
पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश लीजेंड्स की टीम शुरू से ही विकेट गंवाती रही जिसके चलते वह सौ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से धीमान घोष (22), आलोक कपाली (19), अब्दुर रज्जाक (13) और आफताब अहमद (13) ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए. वेस्टइंडीज के ओर से कृष्मार संतोकी ने सबसे अधिक तीन, वहीं सुलेमान बेन और डेव मोहम्मद ने दो-दो सफलताएं प्राप्त की.
जवाब में ड्वेन स्मिथ और किर्क एडवर्ड्स की शानदार बैटिंग ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को जीत दिला दी. ड्वेन स्मिथ ने 42 बॉल पर 51 रन बनाए जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था. वहीं किर्क एडवर्ड्स ने 22 रनों की नाबाद पारी में दो चौके लगाए. बांग्लादेश लीजेंड्स की ओर से आलोक कपाली, अब्दुर रज्जाक और डी. महमूद ने एक-एक विकेट हासिल किया.
इंडिया लीजेंड्स ने जीता था पहला मुकाबला
इससे पहले टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने साउथ अफ्रीका लीजेंड्स को 66 रनों से करारी मात दी. उस मैच में भारत ने स्टुअर्ट बिन्नी के नाबाद 82 रनों की बदौलत चार विकेट पर 217 रन बनाए थे. जवाब में साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के खिलाड़ी एक-एक करके आउट होकर पवेलियन लौटते गए और पूरी टीम 20 ओवर खेलकर नौ विकेट पर 156 रन ही बना सकी.