Rishabh Pant T20 World Cup: ऐसे फ्री ले सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट, ऋषभ पंत ने शेयर किया वीडियो
AajTak
इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. यह टूर्नामेंट 29 दिन तक चलेगा, जिसका फाइनल यानी खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. फैन्स इस बार वर्ल्ड कप फाइनल का टिकट फ्री में हासिल कर सकते हैं. साथ ही फैन्स को फ्लाइट के टिकट भी मिलेंगे. इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा...
Rishabh Pant T20 World Cup: इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप का बिगुल बज गया है. सभी टीमों ने इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. यह वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होना है. इसके लिए मेजबान कंगारू टीम ने तो अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है.
इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. यह टूर्नामेंट 29 दिन तक चलेगा, जिसका फाइनल यानी खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. फैन्स इस टूर्नामेंट का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ऋषभ पंत ने भी वीडियो मैसेज शेयर कर जानकारी दी
क्रिकेट फैन्स मेलबर्न में होने वाले फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भी बेताब रहेंगे. टूर्नामेंट्स के फाइनल समेत बाकी मुकाबलों के टिकट्स के लिए अभी से मारामारी शुरू हो गई है. मगर इसी बीच फैन्स के लिए एक खुशखबरी सामने आई है.
मेलबर्न क्रिकेट मैनेटमेंट ने अपने फैन्स को वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए फ्री टिकट्स जीतने का मौका दिया है. इसका एक वीडियो मैसेज भारतीय स्टार विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने भी शेयर किया है. पंत ने इंस्टाग्राम पर वीडियो मैसेज के साथ पोस्ट में भी फ्री टिकट्स जीतने की जानकारी दी है.
फ्री टिकट्स के लिए फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.