Rishabh Pant Latest update: ऋषभ पंत की इस IPL में बदलेगी भूमिका, बल्ला चलाएंगे पर नहीं करेंगे विकेटकीपिंग
AajTak
Rishabh Pant: ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. वो बेंगलुरु के पास अलुर में एक वॉर्मअप मैच खेलने के लिए उतरे. जहां उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर पॉजिटिव संकेत दिया है.
Rishabh Pant as pure batsman in IPL: स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत जल्द क्रिकेट के मैदान में उतरते ही दिखाई दे सकते हैं. दरअसल, उनके फैन्स के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि वो बेंगलुरु के पास अलुर में एक वॉर्मअप मैच खेलने के लिए उतरे. जहां उन्होंने अपनी रिकवरी को लेकर पॉजिटिव संकेत दिया है. कुल मिलाकर पंत ने एक लंबे अर्से के बाद कोई प्रैक्टिस मैच खेला है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी के सूत्रों ने संकेत दिया है कि 26 साल के पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं.
लेकिन वो टीम में एक बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे, उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी विकेटकीपर के रूप में टीम में खेलेगा. पंत इस समय बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब के दौर से गुजर रहे हैं, उनका पिछले महीने लंदन में भी इलाज हुआ था, जिसकी व्यवस्था बीसीसीआई ने की थी.
पंत को आईपीएल में खेलने को लेकर NCA का भी क्लियरेंस लेना होगा. इससे पूर्व पंत की फिटनेस को लेकर दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने हाल में बयान दिया था.
यह भी पढ़ें: Rishabh Pant: 'मैं सांस नहीं ले पाता था...', एमएस धोनी से तुलना पर इमोशनल हुए ऋषभ पंत
पोटिंग ने यह कहा था कि इस साल पंत विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं, इसे लेकर वह पूरी तरह से श्योर नहीं हैं. हालांकि उन्होंने कहा पंत फिटनेस हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.
Mohammed Shami Health Update: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत जारी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. BCCI ने साफ कर दिया है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा पाएंगे.