Reliance Jio Q4 Result: जियो का जलवा, कमाई 20 हजार करोड़ के पार, प्रॉफिट जोरदार
AajTak
Reliance Jio ने जनवरी-मार्च 2022 की अवधि में जबरदस्त कमाई की है. ये आंकड़ा 20,000 करोड़ रुपये के पार जा चुका है. वहीं कंपनी ने प्रॉफिट भी बढ़िया कमाया है.
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी ने Reliance Jio को जब लॉन्च किया था, तो उसे देश का सबसे बड़ा स्टार्टअप कहा था. अब उनकी ये बात सच होती भी दिख रही है. जनवरी-मार्च 2022 (Q4 FY 2022) में देश की इस सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने जबरदस्त कमाई की है और उसकी आय 20,000 करोड़ रुपये से भी अधिक रही है.
वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में Reliance Jio का स्टैंडअलोन प्रॉफिट 24% बढ़कर 4,173 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का प्रॉफिट 3,360 करोड़ रुपये था. चौथी तिमाही में कंपनी की कुल कमाई 20,901 करोड़ रुपये रही है. जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 17,358 करोड़ रुपये था.
रिलायंस जियो ने पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में 77,356 करोड़ रुपये की कमाई की है. ये वित्त वर्ष 2020-21 में 70,127 करोड़ रुपये थी. जबकि इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 14,854 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2020-21 में 12,071 करोड़ रुपये ही था.
Reliance Jio की जनवरी-मार्च तिमाही में हर यूजर से होने वाली औसत कमाई (ARPU) सालाना आधार पर 21.3% बढ़ी है. जबकि पिछली तिमाही की तुलना में भी ये 10.5% ज्यादा है. कंपनी ने हर यूजर से औसतन 167.60 रुपये की कमाई की है.
भले Reliance Jio की कमाई और प्रॉफिट बढ़ा हो, लेकिन TRAI की लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन रिपोर्ट को देखें तो कंपनी के सब्सक्राइबर कम हो रहे हैं. इसके मुताबिक फरवरी 2022 में Reliance Jio के 36 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर कम हो गए, यानी उसके सब्सक्राइबर बेस में 2.49% की गिरावट आई है. जबकि इसी दौरान उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी Bharti Airtel के 15 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर बढ़े हैं.
ये भी पढ़ें:
स्वास्थ्य बीमा पर 18% जीएसटी से मध्यम वर्ग परेशान है. सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी के कारण लोग निजी अस्पतालों का रुख करते हैं. महंगे इलाज से बचने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं, लेकिन प्रीमियम पर भारी टैक्स लगता है. जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत की उम्मीद थी, पर कोई फैसला नहीं हुआ. देखें...