
Reliance कोरोना से मृत एम्पलॉई के परिजनों को 5 साल देगी पूरी सैलरी, बीते साल दीं इतनी नई नौकरियां!
AajTak
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कोरोना जैसे मुश्किल वक्त में अपने एम्पलॉइज की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. कंपनी ने कोविड-19 से मृत एम्प्लॉई के परिवार को अगले 5 साल तक पूरी सैलरी देने की घोषणा की है. इसी के साथ कंपनी परिवार के सदस्यों को और भी कई तरह से मदद करेगी. पढ़ें पूरी खबर
कोविड-19 में अपनों को खोने वाले एम्पलॉइज की मदद के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कई तरह की पहल की हैं. इनमें सबसे अहम कोरोना से मृत एम्पलॉई के नॉमिनी को अगले 5 साल तक पूरी सैलरी देने की घोषणा है. ये सैलरी कर्मचारी की लास्ट सैलरी जितनी होगी. (Photo : Getty) कर्मचारियों को लिखे पत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी ने कहा है, ‘कंपनी ‘ एक रिलायंस परिवार’ के वादे का सम्मान करती है और इसलिए अपने कर्मचारियों की मदद करेगी. माना कि ये बहुत कठिन समय है, लेकिन इस घड़ी में आप अकेले नहीं हैं बल्कि पूरा रिलायंस आपके और आपके परिवार के साथ खड़ा है.’ (Photo : Reliance Foundation) कर्मचारियों की मदद के लिए कंपनी ने मृतक एम्पलॉई के बच्चों की ग्रेजुएशन तक की पूरी शिक्षा फंड करने की घोषणा की है. इसमें बच्चों की ट्यूशन फी से लेकर होस्टल, किताबों का खर्च शामिल है. (Photo : Reliance Foundaion)More Related News

Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में आज कच्चा तेल 70 डॉलर पहुंच गया है. ब्रेंट क्रूड आज 70.00 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 66.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार), 12 मार्च, 2025 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.